Motorola One Vision हुआ लॉन्च, सेम प्राइस में Galaxy M40 भी, जानें दोनों की खासियत
Advertisement

Motorola One Vision हुआ लॉन्च, सेम प्राइस में Galaxy M40 भी, जानें दोनों की खासियत

Motorola One Vision की पहली सेल 27 जून को Flipkart पर लगने वाली है.

सेल्फी कैमरा 25 मेगापिक्सल का है.( फोटो साभार ट्विटर)

दानिस आनंद, नई दिल्ली: अमेरिकन स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला (Motorola) ने भारतीय बाजार में Motorola One Vision लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 19999 रुपये है. 21:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो इस स्मार्टफोन का की फीचर है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 27 जून को लगने वाली है.

स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2520 पिक्सल है. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा हुआ है. ओक्टा कोर सैमसंग Exynos 9609 SoC प्रोसेसर और Mali G72 MP3 ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट लगा हुआ है. इसकी रैम 4जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है.

कैमरे की बात करें तो 48MP+5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस स्मार्टफोन की  बैटरी 3500 mAh की है. 15W का टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है. इसका वजन 180 ग्राम है.

भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला सैमसंग के Galaxy M40 से है जिसे 11 जून को लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 19990 रुपये है.

fallback

Galaxy M40 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर लगा है जो Android 9 Pie पर काम करता है. 6.3 इंचा का फुल एचडी डिस्प्ले है. 32MP+8MP+5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसकी रैम 6जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. बैटरी की बात करें तो 3500 Mah की बैटरी है.

Trending news