Jiohotstar का डोमेन बेचने वालों को मुकेश अंबानी ने दिखाया ठेंगा, Coming Soon टीजर के साथ दिखी नई वेबसाइट
Advertisement
trendingNow12511470

Jiohotstar का डोमेन बेचने वालों को मुकेश अंबानी ने दिखाया ठेंगा, Coming Soon टीजर के साथ दिखी नई वेबसाइट

Jiohotstar Domain Controversy: हाल ही में जियोहॉटस्टार वेबसाइट का डोमेन काफी चर्चा में रहा. अब इस पूरी कॉन्टोवर्सी में एक नया मोड़ आ गया है. अब इस विवाद के बीच एक नई वेबसाइट सामने आई है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Jiohotstar का डोमेन बेचने वालों को मुकेश अंबानी ने दिखाया ठेंगा, Coming Soon टीजर के साथ दिखी नई वेबसाइट

हाल ही में Jiohotstar वेबसाइट का डोमेन काफी चर्चा में रहा. पहले एक डेवलपर ने इसे खरीदा और जियो को इसे वापस देने के लिए उसकी स्टडीज को फंड करने की मांग की. बाद में इस डोमेन को दुबई में रहने वाले भाई-बहन ने खरीदा. अब इस पूरी कॉन्टोवर्सी में एक नया मोड़ आ गया है. Jiohotstar.com को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक नई वेबसाइट 'Jiostar.com' सामने आई है, जिस पर जल्द ही लॉन्च होने का संकेत दिया गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

सूत्रों ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि Star India और Viacom18 के विलय के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज केवल Disney+ Hotstar को ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर बनाए रख सकती है. JioCinema को Disney+ Hotstar में मिला दिया जाएगा और और इस मर्जर के बाद सेंट्रल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को पेश किया जाएगा. 

अलग-अलग रणनीतियां
रिलायंस ने अपने स्ट्रीमिंग बिजनेस के लिए अलग-अलग रणनीतियों पर विचार किया था. एक समय में उन्होंने Disney+ Hotstar को JioCinema में शामिल करने पर भी विचार किया था. इसके साथ ही उन्होंने एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स के लिए एक अलग प्लेटफॉर्म चलाने पर भी चर्चा की थी.

दुबई में रहने वाले भाई-बहन ने खरीदा डोमेन
इससे पहले दुबई में रहने वाले भाई-बहन जैनम और जीविका ने JioHotstar डोमेन नाम को "टीम रिलायंस" को मुफ्त में देने की पेशकश की थी. उन्होंने यह डोमेन दिल्ली के एक ऐप डेवलपर से खरीदा था जो अपनी पढ़ाई के लिए फंड जुटाने के लिए इसे रिलायंस को बेचना चाहता था. 

यह भी पढ़ें - Canva Down: दुनिया भर में डाउन हुआ कैनवा, यूजर्स को लॉग इन करने में हो रही दिक्कत

इन भाई-बहनों ने वेबसाइट पर अपने इरादे बताए. उन्होंने कहा "जो भी चर्चा हो रही है, हमें अब लगता है कि अगर टीम रिलायंस चाहे तो उनके लिए यह डोमेन लेना सबसे अच्छा हो सकता है. हम जियोहॉटस्टार डोमेन को उन्हें सभी जरूरी कागजों के साथ फ्री में देने में खुश हैं." इन भाई-बहनों को जियोहॉटस्टार का डोमेन बेचने के लिए कई बड़े और अच्छे ऑफर्स मिले. हालांकि, उनका कहना है कि यह डोमेन कभी बिक्री के लिए नहीं था. इसके बाद उन्होंने टीम रिलायंस को यह डोमेन फ्री में देने का फैसला किया. 

यह भी पढ़ें - Reliance Jio: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है मुकेश अंबानी का ये प्लान, मिलेगा इतना डेटा की खर्च नहीं कर पाएंगे आप

क्यों खरीदा था डोमेन?
उन्होंने डेवलपर की मदद करने और अपनी "सेवा (सर्विस)" को आगे बढ़ाने के लिए यह डोमेन खरीदा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका कभी भी इस डोमेन से फायदा कमाने या विवाद खड़ा करने का इरादा नहीं था. अगर रिलायंस को यह डोमेन लेने में दिलचस्पी है, तो उन्होंने उनसे कॉन्टैक्ट करने का अनुरोध किया है. 

Trending news