Trending Photos
Mukesh Ambani's Reliance Jio: यह 84-दिन का रिचार्ज प्लान Jio पोर्टल या MyJio ऐप के प्रीपेड प्लान में उपलब्ध प्राइज कैटेगरी में सबसे सस्ता है. इस Jio रिचार्ज प्लान के यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है. इसके अतिरिक्त, यह यूजर्स को स्थानीय और STD कॉलिंग भी प्रदान करता है. यह रिचार्ज 479 रुपये का है और बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं है क्योंकि यह Paytm और PhonePe द्वारा नहीं दिया जाता है.
Jio Rs 479 Plan Details
इस Jio रिचार्ज प्लान को खरीदने वाले यूजर्स को कुल 6 GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. इस Jio रिचार्ज प्लान को खरीदने वाले यूजर्स को 1000 एसएमएस मिलेगा. इससे आप कम्यूनिकेट भी कर सकते हैं. इस Jio रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud तक पहुंच पाएंगे. इस Jio रिचार्ज प्लान के यूजर्स को JioCinema प्रीमियम की मेंबरशिप नहीं मिलेगी. सिर्फ कॉल करने के लिए Jio ग्राहक जो रिचार्ज करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह प्लान बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.
इसके अतिरिक्त, Jio दो नए ऐप्स लॉन्च कर रहा है: JioTranslate और JioSafe. Jio ग्राहक एक पूरे साल के लिए दोनों सेवाओं का मुफ्त में उपयोग कर सकेंगे, जो अपडेट किए गए प्लान्स का मूल्य बढ़ाएगा.
Jio Rs 799 Plan Details
84 दिन वाली कैटेगरी में सबसे पॉपुलर प्लान 799 रुपये का है. पहले इसकी कीमत 666 रुपये थी. इसमें आपको 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. इसमें आपको जियो टीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 666 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है.