Antilia में बहू राधिका के पैर पड़ते ही मुकेश अंबानी ने यहां मारी बाजी, चिड़, जलन और गुस्से से लाल हुए 'दुश्मन'
Advertisement
trendingNow12339371

Antilia में बहू राधिका के पैर पड़ते ही मुकेश अंबानी ने यहां मारी बाजी, चिड़, जलन और गुस्से से लाल हुए 'दुश्मन'

Mukesh Ambani के घर Antilia लक्ष्मी (बहू राधिका अंबानी) आते ही उनकी कंपनी रिलायंस जियो को जबरदस्त फायदा हुआ है. TRAI ने बताया कि मई 2024 में सबसे ज्यादा नए मोबाइल उपभोक्ता रिलायंस जियो को मिले.

 

Antilia में बहू राधिका के पैर पड़ते ही मुकेश अंबानी ने यहां मारी बाजी, चिड़, जलन और गुस्से से लाल हुए 'दुश्मन'

Mukesh Ambani Bahu Radhika Ambani: मुकेश अंबानी के घर लक्ष्मी (बहू राधिका अंबानी) आते ही उनकी कंपनी रिलायंस जियो को जबरदस्त फायदा हुआ है. TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने बताया कि मई 2024 में सबसे ज्यादा नए मोबाइल उपभोक्ता रिलायंस जियो को मिले.

जियो ने जोड़े 21.9 सब्सक्राइबर्स

वहीं, वोडाफोन आइडिया के कंज्यूमर्स की संख्या लगातार कम हो रही है. रिलायंस जियो, जो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, उसने मई में 21.9 लाख नए वायरलेस ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल को 12.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक मिले. वहीं, वोडाफोन आइडिया को इस दौरान 9.24 लाख वायरलेस ग्राहक गंवाने पड़े.

जियो के हुए 47.46 सब्सक्राइबर्स

अप्रैल में 47.24 करोड़ से बढ़कर मई में रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 47.46 करोड़ हो गई, जिसके साथ यह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है. यह जानकारी TRAI के आंकड़ों से मिली है. ट्राई के अनुसार, 'मई 2024 में, 120 लाख लोगों ने अपना मोबाइल नंबर दूसरे टेलीकॉम कंपनी में ले जाने के लिए आवेदन किया (एमएनपी). अप्रैल महीने के अंत तक मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए कुल 97.36 करोड़ आवेदन थे, जो मई के अंत तक बढ़कर 98.56 करोड़ हो गए.'

Vodafone-Idea को हो रहा नुकसान

वोडाफोन आइडिया के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या कम होती जा रही है. मई में कंपनी के 9.24 लाख ग्राहक कम हो गए, जिसके बाद अब इसके कुल वायरलेस ग्राहक 21.81 करोड़ रह गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारत में ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मई 2024 के अंत तक कुल ब्रॉडबैंड उपभोक्ता 93.5 करोड़ हो गए, जो पिछले महीने के मुकाबले 0.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

Trending news