LPG बुकिंग पर पा सकते हैं 500 रुपये का Cashback, आज है आखिरी मौका
Advertisement
trendingNow1720914

LPG बुकिंग पर पा सकते हैं 500 रुपये का Cashback, आज है आखिरी मौका

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आज 31 जुलाई का दिन ही आपके पास बचा हुआ है. फिनटेक कंपनी Paytm से पहली बार एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर यह ऑफर मिल रहा है. इसके लिए आपको एक प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की बुकिंग पर सीधे-सीधे 500 रुपये का कैश बैक आपको मिल सकता है. हालांकि इसके लिए आज 31 जुलाई का दिन ही आपके पास बचा हुआ है. फिनटेक कंपनी Paytm से पहली बार एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर यह ऑफर मिल रहा है. हम आपको इस ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं.

अगर आप पहले भी बुकिंग कर चुके हैं तो आप इस ऑफर का फायदा नहीं ले पाएंगे. 

कैशबैक पाने के लिए ये है प्रोसेस

  • सबसे पहले तो अपने फोन में पेटीएम ऐप ओपन करें. 
  • Paytm ऐप ओपन होने के बाद आपको होम स्क्रीन पर ऊपर की तरफ 'बुक सिलेंडर' का ऑप्शन देगा. 
  • अगर ऑप्शन नहीं दिख रहा होगा तो आपको show more पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में आपको 'Book Cylinder' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. 
  • जैसे ही आप बुक सिलेंडर पर क्लिक करेंगे, आपको गैस प्रोवाइडर कंपनी का नाम सलेक्ट करना होगा. 
  • यहां भारत गैस, इंडेन, एचपी गैस का नाम दिया है.
  • आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
  • जैसे ही आप रजिस्टर नंबर या एलपीजी आईडी डालकर Proceed पर टैप करेंगे, आपके सामने कंज्यूमर का नाम, एलपीजी आईडी और एजेंसी का नाम आ जाएगा.
  • साथ ही नीचे की तरफ आपको गैस सिलेंडर के लिए ली जाने वाली राशि भी नजर आएगी.

Promocode का करना होगा इस्तेमाल
पेमेंट करने से पहले आपको paytm gas booking promocode: FIRSTLPG एंटर करना होगा. इस प्रोमोकोड पर ग्राहकों को 500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है. फिलहाल कंपनी ने इस ऑफर की आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी है, लेकिन आने वाले त्योहारों की वजह से इसको आगे बढ़ाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ेः 5555 की EMI पर खरीद सकते हैं TATA की ये धांसू कार, कीमत भी आपके बजट में

ये भी देखेंः 

Trending news