हो गई गड़बड़ी! लॉन्च से ठीक एक दिन पहले Leak हुए Samsung Galaxy A52 5G के Feature
Advertisement
trendingNow1866925

हो गई गड़बड़ी! लॉन्च से ठीक एक दिन पहले Leak हुए Samsung Galaxy A52 5G के Feature

Leak में Samsung Galaxy A52 5G के प्रोसेसर की भी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें एक Octa-core प्रोसेसर मिलेगा. नया फोन 6GB RAM और 128GB के इंटरनल मैमोरी के साथ आएगा. फोन को 1TB तक expand किया जा सकता है.

हो गई गड़बड़ी! लॉन्च से ठीक एक दिन पहले Leak हुए Samsung Galaxy A52 5G के Feature

नई दिल्ली: कोरियन कंपनी सैमसंग 17 मार्च को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52 5G लॉन्च करने वाली थी. लेकिन लॉन्च से ठीक एक दिन पहले ही ये फोन लीक हो गया है. ई-कॉमर्स साइट Amazon ने गलती से इस फोन को अपनी साइट में लिस्ट कर दिया. फटाफट जान लीजिए नए फोन के फीचर्स...

  1. सैमसंग का नया फोन हुआ लीक
  2. 17 मार्च को होना है लॉन्च
  3. फटाफट जानें फीचर्स

कैसे हुआ Samsung Galaxy A52 5G लीक?

हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक Samsung Galaxy A52 5G के इस लीक को Evan Blass ने देखा. Evan ने  Samsung Galaxy A52 5G के दो डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में भी जानकारी दी है.

Samsung Galaxy A52 5G के फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक नए Samsung Galaxy A52 5G में 6.5 इंच का स्क्रीन मिलने वाला है. फोन में  FHD+ resolution के साथ Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा फोन में एक 4,500mAh का दमदार बैटरी भी मिलेगा. 

Samsung Galaxy A52 5G का प्रोसेसर

लीक में Samsung Galaxy A52 5G के प्रोसेसर की भी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसृमें एक  octa-core प्रोसेसर मिलेगा. नया फोन 6GB RAM और 128GB के इंटरनल मैमोरी के साथ आएगा. फोन को 1TB तक expand किया जा सकता है.

मिलेगा शानदार कैमरा

सैमसंग के नए स्मार्टफोन में आपको बेहद शानदार कैमरा भी मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक नए Samsung Galaxy A52 5G में चार रियर कैमरा दिए जा रहे हैं. इसका मुख्य कैमरा 64-megapixel का है. 

ये भी पढ़ें: PUBG Mobile! लाखों Account किए गए बंद, चेक कर लें कहीं आप भी तो इस लिस्ट में नहीं

क्या है कीमत

नया Samsung Galaxy A52 5G फोन का फ्रांस की अमेजन साइट में लीक हुआ है. इसके मुताबिक नए Samsung Galaxy A52 5G की कीमत 507.49 यूरो (लगभग 43,800 रुपये) है. हालांकि हाल ही में  MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस फोन की कीमत 26-27 हजार के बीच हो सकती है.

Trending news