Samsung Galaxy Note 10 Lite अब हुआ इतना सस्ता, होगा नहीं यकीन
Advertisement
trendingNow1863442

Samsung Galaxy Note 10 Lite अब हुआ इतना सस्ता, होगा नहीं यकीन

नई ​कीमत के साथ सैमसंग (Samsung) का ये मॉडल ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्टेड है. नई कीमत पर नजर डालें तो इसका 6GB + 128GB मॉडल 29,999 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी ओरिजनल कॉस्ट 38,999 रुपये है.

सैमसंग के इस मॉडल पर जबर्दस्त ऑफर आया है....

नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट (Samsung Galaxy Note 10 Lite) की गिनती बेहतरीन फीचर्स वाले फोन में होती है. भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च हुए इस मॉडल ने आते ही टेक यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा था. S-Pen सपोर्ट के साथ आने वाले इस मोस्ट अर्फोडेबल स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स होने की वजह से इसे हाथोहाथ लिया गया. ऐसे में अगर आप अब इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है. क्योंकि ये मॉडल अपनी मौजूदा कीमत की तुलना में 10,000 रुपये सस्ता हो गया है.  

  1. 10 हजार रुपए सस्ता हुआ गैलेक्सी नोट 10 Lite
  2. जबर्दस्त ऑफर के साथ मिल रहा है ये मॉडल
  3. मौजूदा कीमत की तुलना में 10,000 रुपये सस्ता

ई-कॉमर्स साइट पर लिस्टेड

नई ​कीमत के साथ यह ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर लिस्टेड है. जहां आप कुछ और बेहतरीन ऑफर्स के साथ इसे अपना बना सकते हैं. नई कीमत पर नजर डालें तो इसका 6GB + 128GB मॉडल 29,999 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी ओरिजनल कॉस्ट 38,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें- बंद हो जाएगी Vi की ये 3G Service, नुकसान होने से पहले तुरंत कर लें ये काम

अमेरिकन एक्स्प्रेस (American Express) के क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. जिसके बाद तो इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी.  आप इसे नो कोस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं. वहीं इसका 8GB + 128GB वेरिएंट 41,999 रुपए के बजाय 36,999 रुपये में मिल रहा है. 

फोन के फीचर्स

इस मॉडल में 1080x2400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ Infinity-O सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है. ये Exynos 9810 प्रोसेसर पर काम करता है. खास फीचर के तौर पर S-Pen stylus सपोर्ट मिलता है. वहीं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है. इसमें 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलिफोटो लेंस अटैच है. तो वीडियो कॉलिंग और बेहतरीन सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

VIDEO

Trending news