Samsung के नए Plan से उड़े चीनी कंपनियों के होश, अब ला रहा 3 स्क्रीन वाला Smartphone
Advertisement
trendingNow12485775

Samsung के नए Plan से उड़े चीनी कंपनियों के होश, अब ला रहा 3 स्क्रीन वाला Smartphone

सैमसंग कुछ नया करने की कोशिश कर रही है. पहले उन्होंने फोल्ड होने वाले गैलेक्सी Z सीरीज के फोन बनाए थे, जो बहुत पॉपुलर हुए. अब वे एक ऐसा फोन बनाने जा रहे हैं जो तीन बार फोल्ड हो सकता है. 

 

Samsung के नए Plan से उड़े चीनी कंपनियों के होश, अब ला रहा 3 स्क्रीन वाला Smartphone

कोरियाई टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग फिर से स्मार्टफोन बनाने में कुछ नया करने की कोशिश कर रही है. पहले उन्होंने फोल्ड होने वाले गैलेक्सी Z सीरीज के फोन बनाए थे, जो बहुत पॉपुलर हुए. अब वे एक ऐसा फोन बनाने जा रहे हैं जो तीन बार फोल्ड हो सकता है. इस फोन से वे Huawei के Mate XT Ultimate Edition को टक्कर देना चाहते हैं, जो पहले से ही ऐसा फोन बना चुका है.

सैमसंग का नया फोन तीन बार फोल्ड होगा. जब आप इसे खोलेंगे तो आपको एक बहुत बड़ा स्क्रीन मिलेगा, लेकिन जब आप इसे बंद करेंगे तो यह बहुत छोटा हो जाएगा. यह फोन बहुत ही खास और उपयोगी होगा. सैमसंग के फोल्ड होने वाले गैलेक्सी Z सीरीज के फोन बहुत पॉपुलर हैं. लेकिन कंपनी को इन फोन की बहुत ज्यादा डिमांड पूरी करने में दिक्कत हो रही है. अगर वे एक ऐसा फोन बनाएं जो तीन बार फोल्ड हो सकता है, तो वे दूसरे कंपनियों से अलग दिखेंगे और और भी लोगों को अपना फोन खरीदना चाहेंगे.

Huawei Mate XT Ultimate Edition रहा चर्चा में

Huawei का Mate XT Ultimate Edition सबसे अच्छा ट्राई-फोल्ड फोन है. इसमें बहुत अच्छे फीचर्स हैं, जैसे कि जब आप इसे पूरा खोलेंगे तो आपको 10.2 इंच का बड़ा स्क्रीन मिलेगा. इस फोन को देखकर बहुत सारे लोगों को बहुत पसंद आया है. अगर सैमसंग का नया ट्रिपल-फोल्ड फोन अच्छा होना है, तो इसमें भी ऐसे ही फीचर्स और परफॉर्मेंस होने चाहिए.

सैमसंग का नया फोन जो तीन बार फोल्ड होता है, स्मार्टफोन बनाने में एक बहुत बड़ा बदलाव है. कंपनी हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती है और आगे बढ़ती रहती है. इससे साफ है कि फोल्ड होने वाले फोन का भविष्य बहुत अच्छा होगा.

Trending news