Sewa Mitra Portal: घर पर एसी, फ्रिज, कूलर, टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स यूज किए जाते हैं. लगातार इस्तेमाल होने से ये खराब भी हो जाते हैं. फिर इनको ठीक कराने के लिए मैकेनिक को बुलाना पड़ता है. इसके लिए सरकार का एक पोर्टल काम आ सकता है.
Trending Photos
Sewa Mitra App: घर पर एसी, फ्रिज, कूलर, टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स यूज किए जाते हैं. लगातार इस्तेमाल होने से ये खराब भी हो जाते हैं. फिर इनको ठीक कराने के लिए मैकेनिक को बुलाना पड़ता है. साथ ही आपको परेशान भी होना पड़ता है. कई बार मैकेनिक अच्छा काम भी नहीं करते और अच्छा-खासा बिल भी बना देते हैं. ऐसे में आप उत्तर प्रदेश सरकार के Sewa Mitra पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको सभी तरह के कामों के लिए अच्छे कारीगर मिल जाएंगे.
Sewa Mitra पोर्टल
सेवा मित्र पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार की एक बेहतरीन पहल है जिसका उद्देश्य लोगों को घर बैठे विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराना है. इस पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से अपने घर के आसपास के कुशल कारीगरों, जैसे कि इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर आदि को ढूंढ सकते हैं और उनकी सेवाएं ले सकते हैं.
सेवा मित्र पोर्टल क्या है?
सेवा मित्र पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां विभिन्न प्रकार के कारीगरों का डेटाबेस मौजूद होता है. इस पोर्टल के माध्यम से आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कारीगर को चुन सकते हैं और उनकी सेवाएं बुक कर सकते हैं.
सेवा मित्र पोर्टल के फायदे
आसानी से कारीगर ढूंढना - आपको विभिन्न प्रकार के कारीगरों की जानकारी एक ही जगह पर मिल जाती है.
विश्वसनीय कारीगर - पोर्टल पर वेरीफाइड कारीगरों का डेटा होता है, जिससे आपको किसी धोखाधड़ी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
समय की बचत - आपको कारीगर ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
किफायती सेवाएं - पोर्टल पर आपको विभिन्न कारीगरों के रेट्स की तुलना करने का मौका मिलता है, जिससे आप सबसे किफायती सेवा चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Photos: ये है देश का सबसे सस्ता Gadget मार्केट, स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक सब कुछ मिलता है थोक के भाव
सेवा मित्र पोर्टल का उपयोग कैसे करें?
पोर्टल पर जाएं - आप सेवा मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जा सकते हैं.
अपनी आवश्यकता दर्ज करें - आपको अपनी आवश्यकताओं के बारे में बताना होगा, जैसे कि आपको किस प्रकार का कारीगर चाहिए.
कारीगर चुनें - पोर्टल आपको आपके क्षेत्र के आसपास उपलब्ध कारीगरों की सूची दिखाएगा.
सेवा बुक करें - एक बार जब आप कारीगर चुन लेते हैं, तो आप उनकी सेवा बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - BSNL का सबसे सस्ता प्लान, मात्र 107 रुपये में 3 GB डेटा और इतने सारे बेनिफिट्स
किन सेवाओं के लिए सेवा मित्र पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है?
सेवा मित्र पोर्टल का इस्तेमाल आप इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, पेंटर, एसी मैकेनिक, ब्यूटीशियन, ड्राइवर समेत और भी कई अन्य सेवाएं लेने के लिए कर सकते हैं.