इस बॉटल के नीचे लगी है LED लाइट, किसी मेड की तरह रखती है आपका ख्याल
Advertisement
trendingNow11312873

इस बॉटल के नीचे लगी है LED लाइट, किसी मेड की तरह रखती है आपका ख्याल

Smart Bottle: पानी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन बॉटल होने के बावजूद भी कई लोग पानी पीना भूल जाते हैं. लोगों की इस दिक्कत को समझते हुए  मार्केट में ऐसी बॉटल आ गई है जो अब आपको याद दिलाएगी कि कब पानी पीना है. 

Photo Credit: Amazon.in

Hightech Water Bottle: पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है और यही वजह है कि लोग चाहे काम कर रहे हों या आराम फरमा रहे हों,  पानी जरूर पीते रहते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Water Bottle रखे होने के बावजूद भी पानी पीना भूल जाते हैं. आपको बता दें कि ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जो पानी रखा होने के बावजूद भी इसे पीना भूल जाते हैं. ऐसे में लोग कई कई घंटों तक पानी नहीं पी पाते हैं. अगर उन्हें कोई याद दिला देता है तब तो वो पानी पी लेते हैं नहीं तो कई बार पूरा दिन निकल जाने के बाद भी लोग पानी नहीं पीते जो सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. ऐसे में अब मार्केट में एक ऐसी Water Bottle आ गई है जो आम Water Bottle से काफी अलग है और बेहद ही स्मार्ट है. इसकी कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा हो लेकिन यह आपकी सेहत का खास ख्याल रखती है. 

क्यों खास है ये Water Bottle:  दरअसल हम जिस Water Bottle की बात कर रहे हैं वह Smart Water Bottle है और ऐसा इसलिए है क्योंकि यह आपको समय समय पर याद दिलाती रहती है कि अब आपके पानी पीने का समय हो गया है और आप पानी पी लेते हैं. अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि आखिर एक बोतल कैसे बता सकती है कि कब आपको पानी पीना है या नहीं, आपका सवाल भी जायज है तो बता दें कि इस बोतल में एक खास स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद यूजर्स को याद दिलाती है और इसके लिए बोतल के निचले हिस्से में एलईडी लाइटिंग लगाई गई है जो ब्लिंक करने लगती है और यूजर को पता चल जाता है कि अब पानी पीने का समय हो गया है.

यह लाइटिंग इस तरह से डिजाइन की गई है कि यूजर इसे आसानी से देख सकता है. हाल ही में ऐसी ही Smart Water Bottle को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के पास भी देखा गया था. Smart Water Bottle आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको ₹3000 खर्च करने पड़ेंगे और आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं. यह वैसे तो नॉर्मल बोतल जैसी होती है लेकिन इसमें हाई क्वालिटी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है जो काफी ज्यादा मजबूत और सुरक्षित होता है. यह आपके स्मार्टफोन से एक ऐप की मदद से कनेक्ट हो जाती है और आपको याद दिलाती रहती है कि कब पानी पीना है इसका वजन बेहद हल्का है. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news