VI के इस वीकेंड डाटा रोल ओवर प्लान से दूसरी कंपनियों Airtel और Jio को बड़ी टक्कर मिलने वाली है. आने वाले समय में ये कंपनियां भी कुछ इस तरह के ऑफर अपने यूजर बेस बचाने के लिए ला सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कंपटीशन अब मोबाइल डेटा मार्केट में भी बढ़ता जा रहा है. ग्राहकों को लुभाने के लिए मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर Vodafone Idea (VI) एक धांसू प्लान लेकर आया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स के सोमवार से शुक्रवार तक इस्तेमाल न होने वाले डाटा को वीकेंड यानि शनिवार और रविवार के डाटा में जुड़ जाएगा. अब तक, जो भी डेटा डेली बेसिस पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है, वो बर्बाद हो जाता है. लेकिन अब यूजर्स इस डेटा को रोलओवर स्कीम (Data Rollover Scheme) के साथ पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे.
249 रुपये से ऊपर के रिचार्ज प्लान्स पर होगा लागू
हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार वीकेंड डेटा रोल ओवर का फायदा केवल 249 रुपये से ऊपर के रिचार्ज प्लान्स पर ही काम करेगा. खासतौर पर इसका फायदा यूजर्स को वीकेंड में HD स्ट्रीमिंग और ज्यादा डाउनलोडिंग के लिए मिलेगा. ये ऑफर्स प्रीपेड यूजर्स को प्रमोशनल बेनिफिट्स के तौर पर 19 अक्टूबर से लेकर 17 जनवरी 2021 तक दिया जाएगा.
अगर, किसी यूजर को डेली 2GB डाटा का लाभ मिलता है और वो सोमवार से शुक्रवार के बीच डेली केवल 1GB डाटा का ही इस्तेमाल करता है तो डेली बचे हुए 1GB डाटा यानि कुल 5GB डाटा का इस्तेमाल यूजर वीकेंड में इस्तेमाल कर सकेंगे.
Airtell और Jio को मिलेगी टक्कर
VI के इस वीकेंड डाटा रोल ओवर प्लान से दूसरी कंपनियों Airtel और Jio को बड़ी टक्कर मिलने वाली है. आने वाले समय में ये कंपनियां भी कुछ इस तरह के ऑफर अपने यूजर बेस बचाने के लिए ला सकते हैं. पहले भी जब Airtel ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए डाटा रोल ओवर प्लान इंट्रोड्यूस किया था तो Vodafone ने भी इस प्लान को अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए इंट्रोड्यूस किया था.
ये भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days: मात्र 3 दिन में 70 लोग बन गए करोड़पति
Video-