Vivo 13 नवंबर को चीन में Vivo X100 Series को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है. अब कंपनी ने Vivo X100 series का नया टीजर और कैमरा सैंपल शेयर किया है.
Trending Photos
iPhone 15 के लॉन्च होने के बाद Vivo बड़ा धमाका करने जा रहा है. वो 13 नवंबर को चीन में Vivo X100 Series को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है. अब कंपनी ने Vivo X100 series का नया टीजर और कैमरा सैंपल शेयर किया है.
Vivo X100 Series
सनसेट ऑरेंज पील रंग में एक नए X100 प्रो को दिखाते हुए एक नया टीज़र जारी किया गया है. यह पहले दिखाए गए स्टारी ब्लू वेरिएंट के अतिरिक्त है. कंपनी ने X100 और X100 Pro के कैमरा सैंपल भी शेयर किए, जो फोन के ऑप्टिकल जूम और टेलीफोटो मैक्रो क्षमताओं को दिखाते हैं.
Vivo X100 series Camera
वीवो X100 और X100 प्रो में 64-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV64B टेलीफोटो कैमरा, 50-मेगापिक्सल सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और या तो Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा (X100) या Sony IMX989 मुख्य कैमरा (X100 Pro) होगा. वीवो X100 और X100 प्रो दोनों में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट और LPDDR5T रैम होगी. दोनों फोन में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज की पेशकश की उम्मीद है.
Vivo X100 series Specs
वीवो X100 और X100 प्रो में 6.78-इंच OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. X100 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी होगी, जबकि X100 Pro में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी होगी. फोन की कीमत 3,999 युआन (करीब 45 हजार रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है.