VIVO NEX हुआ 5000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन
topStories1hindi484976

VIVO NEX हुआ 5000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई कीमत पर Vivo NEX ऑफलाइन स्टोर और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

VIVO NEX हुआ 5000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली: नए साल में Vivo ने अपने स्मार्टफोन Vivo NEX की कीमतों में भारी कटौती की है. इस फोन की कीमत 5000 रुपये घटा दी गई है. पहले इस फोन की कीमत 44,900 रुपये थी जिसे घटाकर 39,990 रुपये कर दी गई है. भारत में लांच होने के बाद पहली बार इस फोन पर छूट दिया गया है. नई कीमत में यह फोन ऑफलाइन स्टोर और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.


लाइव टीवी

Trending news