WhatsApp की धुआंधार Trick! नहीं मिस होगा पार्टनर का मैसेज, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow11135894

WhatsApp की धुआंधार Trick! नहीं मिस होगा पार्टनर का मैसेज, जानिए कैसे

WhatsApp Tips and Tricks: अगर आप एक WhatsApp यूजर हैं और कई सारे मैसेज में आपके कुछ जरूरी मैसेज छूट जाते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार Trick है, जिसको फॉलो करके आप इस प्रॉब्लेम को सॉल्व कर सकते हैं..

Photo Credit: The Jakarta Post

नई दिल्ली. WhatsApp Tips and Tricks: वॉट्सएप (WhatsApp) को दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप माना जाता है. वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और स्टेटस अपडेट के साथ-साथ इसमें कई सारे अनोखे फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन इसका प्रमुख फीचर मैसेजिंग ही है. आज हम आपको एक ऐसी WhatsApp Trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके जरूरी मैसेज कभी भी मिस नहीं होंगे..

  1. WhatsApp की ये Trick है धुआंधार
  2. निहं मिस होगा पार्टनर का मैसेज
  3. जानिए ये आसान तरीका

WhatsApp Tips and Tricks: अब नहीं मिस होगा पार्टनर का मैसेज

WhatsApp एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे बच्चों से लेकर वृद्धों तक, हर कोई इस्तेमाल करता है. स्कूल के प्रोजेक्ट्स से लेकर ऑफिस के काम तक, ज्यादातर डिस्कशन WhatsApp पर ही होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि क्यी मैसेज में जो जरूरी चैट्स होते हैं, वो नीचे चले जाते हैं और इसकी वजह से जरूरी मैसेज मिस हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आइए जानें कि आप इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं.

WhatsApp Tips and Tricks: ये है बेस्ट उपाय  

अगर आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर का या फिर कोई भी दूसरा जरूरी मैसेज मिस न हो, तो आप WhatsApp पर अपने जरूरी चैट्स को पिन कर सकते हैं. WhatsApp के चैट को पिन करने से वो आपके चैटबॉक्स में सबसे ऊपर दिखाई देगी और इस तरह कई सारे मैसेज के बाद भी वो चैट आपके सामने ही रहेगी.

WhatsApp Tips and Tricks: ऐसे पिन करें चैट

आइए जानते हैं कि WhatsApp पर चैट को किस तरह पिन किया जा सकता है. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp का ऐप खोलें, फिर उस चैट पर स्लाईड करके पहुंचे जिसे आप पिन करना चाहते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स चैट पर लॉन्ग प्रेस करके ‘पिन चैट’ के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं और iPhone यूजर्स दाईं ओर स्वाइप करके चैट को पिन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि आप जितनी चाहें उतनी चैट्स पिन कर सकते हैं.

Trending news