Xiaomi ने लॉन्च किया गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2, इतने रुपये से शुरू
Advertisement
trendingNow1531599

Xiaomi ने लॉन्च किया गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2, इतने रुपये से शुरू

फोन को गरम होने से रोकने के लिए इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर पर काम करता है.

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है. (फोटो साभार ट्विटर)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2  लॉन्च कर दिया. फोन को गरम होने से रोकने के लिए इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. गेमिंग के लिए विशेष रूप से "Ludicrous Mode" की सुविधा दी गई है, जिसे एक्टिव करने पर 100 फीसदी CPU का इस्तेमाल होता है. यह स्मार्टफोन Flipkart पर 4 जून से बिकेगा. इसकी शुरुआती कीमत 39999 रुपये है.

फीचर
Black Shark 2 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में लिक्विड कूल 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. इसका रैम 12जीबी और इंटर्नल मेमोरी 256जीबी है. बेहतर गेमिंग के लिए फोन में वैपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम लगाया गया है. इससे फोन कितना भी इस्तेमाल होने पर गर्म नहीं होगा. कुछ गेमिंग फीचर ऑप्शनल भी हैं.

fallback
(फोटो साभार ट्विटर)

अन्य स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है. इसकी बैटरी 4000mAh है. सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल है, साथ ही 48MP+12MP का डुअल रियर कैमरा है. बता दें, इसका डिस्प्ले सैमसंग ने बनाया है, जिसमें गेमिंग सुविधा के लिए प्रेसर सेंसिटिव सिस्टम लगाया गया है. इससे गेमिंग के दौरान प्रेस में मदद मिलेगी.

fallback

कीमत 
Xiaomi Black Shark 2 के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 39999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 49999 रुपये है.

Trending news