यूजर्स के लिए सिरदर्द बन गया YouTube का ये अपडेट, बैठे-बिठाए गले पड़ गई आफत
Advertisement
trendingNow12511878

यूजर्स के लिए सिरदर्द बन गया YouTube का ये अपडेट, बैठे-बिठाए गले पड़ गई आफत

Youtube Update Bug: हाल ही में एंड्रॉइड के लिए YouTube ऐप का अपडेट आया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि अपडेट के साथ कुछ बग्स भी आए हैं, जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतें हो रही हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

यूजर्स के लिए सिरदर्द बन गया YouTube का ये अपडेट, बैठे-बिठाए गले पड़ गई आफत

Youtube Update: हाल ही में एंड्रॉइड के लिए YouTube ऐप का अपडेट आया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि अपडेट के साथ कुछ बग्स भी आए हैं, जिसकी वजह से वीडियो चलाने और मिनीप्लेयर में दिक्कत हो रही है. यह अपडेट 7 नवंबर को आया था, जिसमें वीडियो प्लेबैक स्पीड कंट्रोल फीचर जोड़ा गया था, लेकिन साथ ही कुछ गड़बड़ियां भी आ गईं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

यूजर्स को हो रही ये दिक्कतें 
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ यूजर्स का कहना है कि एक बग की वजह से मिनीप्लेयर ठीक से काम नहीं कर रहा है. यूजर्स का कहान है कि जब वे मिनीप्लेयर को स्क्रीन के दाईं तरफ ले जाते हैं तो वह गायब हो जाता है. इस वजह से आपको फिर से वीडियो के थंबनेल पर टैप करना पड़ता है. 

दूसरे बग की वजह से अगर आप वीडियो को फुल-स्क्रीन मोड में देख रहे हैं और फिर उसे पॉज करके पोर्ट्रेट मोड में ले जाते हैं तो वीडियो फिर से नहीं चलता. आपको फिर से फुल-स्क्रीन मोड में जाना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें - Apple ने बदला अपना रवैया, अब खुद रिपेयर कर पाएंगे अपना iPhone, जानें क्या है नया प्रोग्राम

क्यों हो रही ये दिक्कतें?
हालांकि, इन गड़बड़ियों की सही वजह अभी तक साफ नहीं है, लेकिन लगता है कि ये लेटेस्ट अपडेट की वजह से हो रही हैं. अगर आप इन गड़बड़ियों से परेशान हैं, तो आप YouTube ऐप के पुराने वर्जन को इंस्टॉल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन क्यों हो रहे हैं महंगे? 2025 में देने होंगे ज्यादा पैसे, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

YouTube ऐप और वेबसाइट पर आई दिक्कत 
इस बीच भारत में कुछ यूजर्स को YouTube ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल करने में दिक्कत आई. यूजर्स का कहना था कि YouTube प्ले बटन काम नहीं कर रहा था. लेकिन अब यह समस्या ठीक हो गई है. DownDetector के मुताबिक लगभग 56% यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत आई, जबकि 23% और 21% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन और ऐप में समस्या आई. हालांकि, इस समस्या ने ज्यादा लोगों को प्रभावित नहीं किया. 

Trending news