Reality Show Winners: फेमस रियलिटी शो विनर्स के नसीब में आया गुमनामी का अंधेरा! इस हाल में हैं सितारे, करते हैं ये काम
Advertisement
trendingNow11539277

Reality Show Winners: फेमस रियलिटी शो विनर्स के नसीब में आया गुमनामी का अंधेरा! इस हाल में हैं सितारे, करते हैं ये काम

Reality Show Winners: इंडियन फेमस रियलिटी शोज (Famous Reality Shows) से कुछ कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमक जाती है तो कुछ नाम और शोहरत कमाने के बाद फिर अंधेरे में गुमनाम हो जाते हैं. आइए, यहां जानते हैं फेमस रियलिटी शोज में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाले विजेता आज कैसे अपना गुजारा कर रहे हैं.

रियलिटी शो विनर्स

Indian Reality Show Winners: इंडियन रियलिटी शोज (Top Reality Shows) की पॉपुलैरिटी में पिछले दो दशकों में खूब इजाफा हुआ है. ऑडियंस से लेकर पार्टिसिपेट करने वालों में रियलिटी शोज को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिलता है. शो में हिस्सा लेने और जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को खूब सुर्खियों में जगह मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं रियलिटी शोज जीतने के बाद वह विनर्स क्या करते हैं और कैसे अपना जीवन चलाते हैं. आज यहां फेमस रियलिटी शोज (Reality Show Winners Life) के कुछ विनर्स के बारे में बात की जा रही है कि आखिर सालों बाद वह विजेता कैसे अपनी जिंदगी चला रहे हैं. 

Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में पहली बार एक करोड़ हर्षवर्धन नवाथे ने जीते थे. हर्षवर्धन नवाथे ने 22 साल पहले केबीसी में हिस्सा लिया था, तब वह स्टूडेंट थे. हर्षवर्धन नवाथे ने अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद कॉरपोरेट सेक्टर ज्वाइन कर लिया था. 

Indian Idol: इंडियन आइडल के पहले विजेता अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) एक समय पर खूब पॉपुलैरिटी पाने के बाद आज गुमनामी का जीवन जी रहे हैं. अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant Songs) आज फिल्मी दुनिया से दूर अपने गाने यूट्यूब पर रिलीज करते हैं और कुछ एक स्टेज शोज करते हैं. 

Bigg Boss: साल 2006 में बिग बॉस (Bigg Boss Season 1 Winner) के विनर रहे राहुल रॉय (Rahul Roy) किसी समय पर बॉलीवुड में खूब चमके थे. लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद उन्हें कुछ खास सक्सेस हासिल नहीं हुई. बिग बॉस के बाद राहुल दो-चार फिल्मों औऱ वेब  सीरीज में ही नजर आए. 

Shark Tank: बिजनेस आइडियाज पर बेस्ट रियलिटी शो शॉर्क टैंक (Shark Tank New Season) का सीजन 2 फिलहाल टेलीकास्ट हो रहा है. वहीं सीजन 1 (Shark Tank Season 1) में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाले कमलेश आज अपने कजिन भाई नारू के साथ केजी एग्रोटेक के फाउंडर हैं. शो में पॉपुलैरिटी और फंडिंग पाने के बाद कमलेश अब नई टेक्नोलॉजी के साथ छोटे किसानों की मदद कर रहे हैं. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news