दो तलाक के बाद फूटा था Shweta Tiwari का गुस्सा, बोलीं-लोगों ने कहा, अब तीसरी शादी...
Advertisement
trendingNow11638326

दो तलाक के बाद फूटा था Shweta Tiwari का गुस्सा, बोलीं-लोगों ने कहा, अब तीसरी शादी...

Shweta Tiwari Divorce: श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई जिनपर श्वेता ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए और तलाक ले लिया. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की लेकिन ये भी नहीं टिक पाई. 

दो तलाक के बाद फूटा था Shweta Tiwari का गुस्सा, बोलीं-लोगों ने कहा, अब तीसरी शादी...

Shweta Tiwari Marriage: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने सीरियल कसौटी जिंदगी के (Kasaauti Zindagi Kay) में प्रेरणा के किरदार से खूब लोकप्रियता पायी थी. इसके अलावा भी उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया और सफलता पाई लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्ख़ियों में छाई रही. श्वेता ने दो शादियां कीं लेकिन ये दोनों ही शादियां उनके लिए जी का जंजाल बन गईं. पहली शादी राजा चौधरी से हुई जिनपर श्वेता ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए और तलाक ले लिया. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की लेकिन ये भी नहीं टिक पाई. 

fallback

टूटी शादियों पर बोलीं श्वेता

अभिनव पर भी श्वेता ने घरेलू हिंसा,गाली गलौज के आरोप लगाए और अलग रहने लग गईं. बहरहाल, दो शादियां टूटने के बाद लोग श्वेता को तीसरी शादी न करने की सलाह देते हैं. इसका खुलासा खुद श्वेता ने एक इंटरव्यू में किया था और कहा था, अगर आप 10 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहें तो कोई सवाल नहीं करेगा लेकिन आप दो साल में शादी तोड़ दें तो लोग कहेंगे-तुम कितनी शादी करोगी? कई लोग मुझे ये भी सलाह देते हैं कि तुम तीसरी शादी मत कर लेना. क्या मैं उनसे पूछूं? कौन हैं वो? क्या वो मेरी शादी का खर्चा उठा रहे हैं? ये मेरा डिसीजन है, ये मेरी लाइफ हैं. 

fallback

लोगों ने कसे ऐसे-ऐसे ताने

इसी इंटरव्यू में श्वेता ने अपनी नाकाम शादियों पर बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें इन्स्टाग्राम पर लोग ट्रोल करते हैं कि उन्होंने दो शादियां की हैं तो उनकी बेटी पांच शादियां करेगी. श्वेता बोलीं-हो सकता है मेरी बेटी शादी ही ना करें क्योंकि उसने जो इतना कुछ देख लिया है, मेरे ख्याल से उसका मन ही न हो. या अगर वो शादी करे भी तो बेहद सोचने के बाद. श्वेता ने ये भी बताया कि मिडिल क्लास फैमिली की होने की वजह से उनके परिवार ने हमेशा शादी न तोड़ने की सलाह दी और कहा कि एडजस्ट करो लेकिन वो ऐसे रिश्ते में नहीं रहना चाहती थीं जिनमें उन्हें सम्मान न मिले. 

Trending news