Rajasthan Trip: इस Weekend करें Bharatpur की सैर, हमेशा याद रहेगी छुट्टी
Advertisement
trendingNow1827298

Rajasthan Trip: इस Weekend करें Bharatpur की सैर, हमेशा याद रहेगी छुट्टी

राजस्थान (Rajasthan) में स्थित भरतपुर (Bharatpur) अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां के खूबसूरत दृश्य हर किसी का मन मोह लेते हैं. भरतपुर में कई घूमने लायक जगहें (Bharatpur Tourist Places) हैं. जानिए उनके बारे में.

फाइल फोटो

नई दिल्ली. नए साल (New Year 2021) पर बहुत से लोग बिजी शेड्यूल की वजह से अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाहर घूमने (Trip) नहीं जा सके थे, लेकिन इसमें उदास होने की कोई जरूरत नहीं है. जनवरी के वीकेंड (January Weekend) में आप राजस्थान (Rajasthan) स्थित भरतपुर घूमने (Bharatpur Trip) जा सकते हैं. भरतपुर घूमने के लिए सबसे सही समय अक्टूबर से मार्च तक का माना जाता है. इस दौरान यहां पर 400 से 450 प्रवासी पक्षी देखे जा सकते हैं.

  1. भरतपुर में होंगे प्राकृतिक सुंदरता के दर्शन
  2. भरतपुर की बर्ड सैंचुरी में हैं 450 से अधिक प्रवासी पक्षी
  3. दिल्ली से भरतपुर जाना है बेहद आसान

भरतपुर की खूबसूरती जीत लेगी दिल

भरतपुर (Bharatpur) अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां के खूबसूरत दृश्य और सुंदर पक्षी हर किसी का मन मोह लेते हैं. भरतपुर में घूमने लायक बहुत सारी जगहें (Bharatpur Tourist Places) हैं. अगर आप भरतपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए वहां घूमने के लिए बेस्ट जगहें.

नोट- देश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के बढ़ते कहर की वजह से ट्रिप प्लान करने से पहले एक बार वहां के हालात जरूर पता कर लें.

यह भी पढ़ें- अब Tourist कर सकेंगे Snow Leopard के दीदार, उत्तराखंड में शुरू होगा 'Snow Leopard Tour'

डीग महल है बेहद खूबसूरत

भरतपुर (Bharatpur) से 32 किमी की दूरी पर स्थित है डीग महल (Deeg Palace). इसका निर्माण सन 1972 में भरतपुर के राजा सूरजमल ने करवाया था. यह महल दिखने में बेहद खूबसूरत है. इस महल का निर्माण शत्रुओं से बचने के लिए कराया गया था. डीग महल घूमने के लिए 40 रुपये का टिकट लगता है. यह महल शुक्रवार को बंद रहता है. भरतपुर जाएं तो यहां जरूर घूमें. यहां जाने से आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी.

लोहे से भी ज्यादा मजबूत है लोहागढ़ किला

लोहागढ़ किला (Lohagarh Fort) राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में स्थित है. इस किले की मजबूती की वजह से इस किले को लोहागढ़ किला कहा जाता था. इस किले को मुगलों और अंग्रेजों ने कई बार तोड़ने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ हर बार असफलता ही लगी. लोहागढ़ किला (Lohagarh Fort) घूमकर आपको इतिहास से जुड़ी काफी बातें जानने को मिलेंगी.

लोहागढ़ किला में सरकारी म्यूजियम (Government Museum) घूमने का अलग ही मजा है. यहां घूमने के लिए 50 से 100 रुपये का टिकट लगता है. यह किला सोमवार को बंद रहता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के पास स्थित है खूबसूरत Morni Hills, तुरंत प्लान करें Trip

बर्ड सैंचुरी में दिखेंगे प्रवासी पक्षी

बर्ड सैंचुरी (Bird Sanctuary) पूरे सप्ताह खुला रहता है. इसमें आप 450 से अधिक प्रवासी पक्षी देख सकते हैं. यहां पर घूमने के लिए साइकिल और रिक्शा का विकल्प मौजूद है. साइकिल से घूमने पर 50 रुपये लगते हैं जबकि रिक्शा से एक घंटे घूमने के 150 रुपये लगते हैं. रिक्शा में दो लोग घूम सकते हैं. बर्ड सैंचुरी घूमने में तीन घंटे लगते हैं. बर्ड सैंचुरी घूमने का टिकट 50 से 400 रुपये के बीच है.

दिल्ली से भरतपुर कैसे जाएं

दिल्ली से भरतपुर (Delhi to Bharatpur) जाने में लगभग चाढ़े चार घंटे का समय लगता है. दिल्ली से भरतपुर 220 किलोमीटर (Delhi to Bharatpur Distance) है. भरतपुर आप सड़क मार्ग और रेल मार्ग से जा सकते हैं. दिल्ली से भरतपुर के लिए कोटा जन शताब्दी (Kota Jan Shatabdi) और कोटा स्पेशल ट्रेन (Kota Special Train) चलती हैं. कोटा जन शताब्दी ट्रेन दिल्ली से दोपहर में 01 बजकर 15 मिनट पर चलती है और 04 बजकर 15 मिनट पर भरतपुर पहुंचा देती है.

वहीं, कोटा स्पेशल दिल्ली से सुबह 05 बजकर 15 मिनट पर चलती है और 08 बजकर 15 मिनट पर पहुंचा देती है. इन दोनों ट्रेनों से आप तीन घंटे में भरतपुर पहुंच सकते हैं.

ट्रैवल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news