Trending Photos
नई दिल्ली. लद्दाख (Ladakh) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की तर्ज पर अब उत्तराखंड पर्यटन विभाग (Uttarakhand Tourism) फरवरी में पहली बार हिम तेंदुआ टूर (Snow Leopard Tour) का आयोजन कर रहा है. इससे यहां आने वाले पर्यटक (Tourist) हिमालय क्षेत्रों में रहने वाले हिम तेंदुओं (Snow Leopard) को देख सकेंगे.
भागीरथी नदी के किनारे हरसिल गांव (Harsil Village) में हिम तेंदुए टूर (Snow Leopard Tour) का आयोजन किया जाएगा. हरसिल (Harsil) को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ (Mini Switzerland) भी कहते हैं. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand) हिम तेंदुए टूर का आयोजन वन्यजीव संरक्षण (Wildlife Conservation) को बढ़ावा देने के लिए कर रही है. पहले बैच के लिए पर्यटक 'पहले आओ, पहले पाओ' (First Come, First Serve) के आधार पर चुने जाएंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के पास स्थित है खूबसूरत Morni Hills, तुरंत प्लान करें Trip
इस बात की जानकारी उत्तराखंड टूरिज्म विभाग (Uttarakhand Tourism) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. यह सेक्योर हिमालया प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा वैश्विक पर्यावरण सुविधा (जीईएफ) के समर्थन के साथ शुरू किया गया है.
This winter let’s track a snow leopard!Uttarakhand to organise snow leopard tours in Harsil in February. The first batch of tourists will be selected on a first come, first-serve basis.
Stay tuned! #snowleopard #uttarakhandtourism #uttarakhand #pahaditrip #uttarakhandheaven pic.twitter.com/ae04oyWCxS— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) January 10, 2021
हिम तेंदुए टूर (Snow Leopard Tour) के लिए जीईएफ, वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, यूएनडीपी भारत और उत्तराखंड वन विभाग ने राज्य पर्यटन बोर्ड के साथ मिलकर भागीदारी की है.
Sustainable tourism for wildlife conservation
Thru #SECUREHimalaya project, @theGEF,@moefcc,@Uttkhand_Forest & @UNDP_India are partnering @UTDBofficial to organize first-ever winter #SnowLeopard tours in Uttarakhand & promote nature-based livelihoods in the Himalaya pic.twitter.com/77ZAn669eU
— MoEF&CC (@moefcc) January 11, 2021
एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय के एक बड़े हिस्से में हिम तेंदुए (Snow Leopard) रहते हैं. हिम तेंदुए पहाड़ी और बर्फ से ढकी चट्टानों में रहते हैं. हिम तेंदुए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में पाए जाते हैं.