उत्‍तराखंड में बर्फीली सड़कों पर निकला बाइल दल, वीरान इलाकों में भी जाएगा
topStories1hindi486273

उत्‍तराखंड में बर्फीली सड़कों पर निकला बाइल दल, वीरान इलाकों में भी जाएगा

दल को सचिव दिलीप जावलकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये दल देहरादून से कर्णप्रयाग होते हुए जोशीमठ पहुंचेगा और वहां से नीति घाटी और बद्रीनाथ बाइक से जाएंगे.

उत्‍तराखंड में बर्फीली सड़कों पर निकला बाइल दल, वीरान इलाकों में भी जाएगा

देहरादून (संदीप गुसाईं) : सर्दियों में जब सड़कें बर्फ की चादर ओढ़ लेती हैं और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सन्नाटा हो जाता है. उस समय ऐसी खतरनाक सड़कों पर बाइक लेकर जाना किसी रोमांच से कम नहीं. देहरादून से 14 सदस्यीय बाइक दल रविवार को बद्रीनाथ और नीति घाटी के लिए रवाना हो गया. दल को सचिव दिलीप जावलकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये दल देहरादून से कर्णप्रयाग होते हुए जोशीमठ पहुंचेगा और वहां से नीति घाटी और बद्रीनाथ बाइक से जाएंगे.


लाइव टीवी

Trending news