विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है लेह, 2018 में 3 लाख सैलानी पहुंचे
topStories1hindi490693

विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है लेह, 2018 में 3 लाख सैलानी पहुंचे

लद्दाख की पेंगांग लेक को कई फिल्मों में फिल्माया गया है.

विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है लेह, 2018 में 3 लाख सैलानी पहुंचे

जम्मू: जम्मू-कश्मीर का लेह जिला विदेशी पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है. पिछले साल दूसरे देशों के करीब 50,000 लोगों ने इस इलाके का भ्रमण किया. अधिकारियों ने बताया कि 3,524 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जिले में 2018 में सैर-सपाटे के लिए आने वाले कुल पर्यटकों की संख्या भी तीन लाख के आंकड़े को पार कर गयी. उनके मुताबिक यह एक रिकॉर्ड है.


लाइव टीवी

Trending news