अब 2500 रुपए में कर सकते हैं अंतर्राष्ट्रीय हवाई सफर, 'UDAN-3' में शामिल होंगे ये देश
topStories1hindi488585

अब 2500 रुपए में कर सकते हैं अंतर्राष्ट्रीय हवाई सफर, 'UDAN-3' में शामिल होंगे ये देश

सरकार जल्द ही उड़ान स्कीम के तहत विदेशी गंतव्यों को शामिल कर सकती है.

अब 2500 रुपए में कर सकते हैं अंतर्राष्ट्रीय हवाई सफर, 'UDAN-3' में शामिल होंगे ये देश

नई दिल्लीः अगर आप कम पैसों में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो आपका सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. ज़ी मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक सरकार जल्द ही उड़ान स्कीम के तहत विदेशी गंतव्यों को शामिल कर सकती है. UDAN यानी 'उड़े देश का आम नागरिक' योजना सरकार ने 2016 में लॉन्च की थी और इसका मकसद आम लोगों को हवाई सफर से जोड़ना था. शुरुआत में इसमें छोटे शहरों को शामिल किया गया था और सब्सिडी के बाद टिकट का अधिकतम किराया 2500 रुपए तय किया गया था. अब सरकार UDAN-3 योजना पर काम कर रही है, जिसमें इंटरनेशनल रूट शामिल होंगे.


लाइव टीवी

Trending news