MP Chunav 2023 Live: मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.11% मतदान, खत्म हुई पोलिंग; सभी 230 सीटों पर बंपर वोटिंग
Advertisement
trendingNow11963165

MP Chunav 2023 Live: मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.11% मतदान, खत्म हुई पोलिंग; सभी 230 सीटों पर बंपर वोटिंग

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. चुनावी मैदान में कुल 2 हजार 533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हैं. एमपी चुनाव के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें.

MP Chunav 2023 Live: मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.11% मतदान, खत्म हुई पोलिंग; सभी 230 सीटों पर बंपर वोटिंग
LIVE Blog

MP Chunav Live Update: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, नरोत्तम मिश्रा और प्रहलाद पटेल समेत 2 हजार 533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा. मध्य प्रदेश (MP) में एक ही चरण में सभी सीटों पर चुनाव हो रहा है. इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेसी दिग्गजों का भविष्य दांव पर है तो वहीं बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी आज का चुनाव अहम है. मध्य प्रदेश में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा. नक्सल प्रभावित बालाघाट में दोपहर 3 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. मंदसौर में महिला वोटर्स के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं. महिलाएं बूथों की कमान संभालेंगी. एमपी चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए.

17 November 2023
17:54 PM

कटनी में ईवीएम में आई खराबी, एक घंटे तक रुका मतदान

मध्य प्रदेश की कटनी मुड़वारा विधानसभा के रघुनाथ गंज वार्ड 97 कनकने स्कूल में मतदान केंद्र में EVM मशीन बंद हो गई. EVM मशीन को बदलने में करीब एक घंटे का वक्त लगा. ऐसे में बहुत से मतदाता हुए इस दौरान बिना वोट डाले ही वापस चले गए. वही इस वजह से कुछ मतदाता पोलिंग का टाइम बढ़ाने की कर रहे थे. इसके जवाब में पीठसीन अधिकारी ने कहा, 'समय बढ़ाने को लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारियों से कोई आदेश नहीं मिला है. दूसरी ईवीएम मशीन से मतदान शुरू हो गया है. 

17:51 PM

शाम पांच बजे तक 71.11% मतदान

मध्य प्रदेश की जनता ने आज जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी 230 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. शाम पांच बजे तक आए आंकड़े की बात करें तो सूबे में शाम 5 बजे तक 71.11 फीसदी पोलिंग हुई.

17:49 PM

Voting Percentage | वोटिंग परसेंटेज | MP News | Assembly Election | MP Chunav 

-गरियाबन्द में शाम 5 बजे तक मतदान 
-विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम में 71.23 %
-विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिंद्रानवागढ़  में 71.02 %
-जिले में कुल मतदान 71.13 %

17:46 PM

Voting Percentage | वोटिंग परसेंटेज | MP News | Assembly Election | MP Chunav 

-शाम 5 बजे तक जबलपुर जिले में लगभग 66.24 % मतदान 
-पाटन- 71.20 %
-बरगी-  72.46 %
-जबलपुर पूर्व- 53.65 %
-जबलपुर उत्तर- 68.40 %
-जबलपुर केंट- 52.20 %
-जबलपुर पश्चिम- 60.40 %
-पनागर- 72.46 %
-सिहोरा- 75.80 %

17:40 PM

विंध्य के जिलों में दोपहर 5 बजे तक मतदान के आंकड़े
Voting Percentage | वोटिंग परसेंटेज | MP News | Assembly Election | MP Chunav 

अनूपपुर | Anuppur | - 74.85
रीवा | Rewa | - 64.45
सतना | Satna | - 66.52
शहडोल | Shahdol | - 75.03
सीधी | Sidhi | - 64.54
सिंगरौली | Singrauli | - 72.20
उमरिया | Umaria | - 74.22

17:33 PM

MP Assembly Election | MP Chunav | MP Election Update | Voting Percentage 
एमपी चुनाव | विधानसभा चुनाव |  वोटिंग परसेंटेज

-मध्यप्रदेश में शाम 5 बजे तक 70.99 % मतदान 

16:36 PM

एमपी में फैमिली फाइट

MP में बंपर मतदान हो रहा है. हिंदुस्तान का दिल कहे जाने वाले इस सूबे में 2023 के विधानसभा चुनावों में कई सीटों पर परिवारों के बीच भी सीधी लड़ाई रही है. जहां एक ही परिवार के लोग बीजेपी और कांग्रेस से आमने-सामने थे. सागर में जेठ और बहू के बीच चुनावी मुकाबला था. तो होशंगाबाद सीट पर भाई-भाई के बीच मुकाबला था. यहां गिरिजा शंकर और सीताशरण के बीच चुनावी मुकाबला था. जबकि देवतालाब और टिमरनी सीट पर भी इसी तरह के हालात थे. 

16:25 PM

Voting Percentage | वोटिंग परसेंटेज | MP News | Assembly Election | MP Chunav 

-विंध्य के जिलों में दोपहर 3 बजे तक मतदान के आंकड़े
-अनूपपुर | Anuppur | - 62.47
-रीवा | Rewa | - 55.42
-सतना | Satna | - 58.06
-शहडोल | Shahdol | - 61.34
-सीधी | Sidhi | - 52.07
-सिंगरौली | Singrauli | - 61.36
-उमरिया | Umaria | - 64.91

15:56 PM

एमपी चुनावों में 'पाकिस्तान' की एंट्री

दतिया में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. मिश्रा ने कहा, 'जब आप EVM पर कमल के निशान वाला बटन दबाते हैं, तो भारत में जश्न मनाया जाता है. वहीं कोई और पार्टी जीतेगी, तब पूरे पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा. ऐसे में मतदाताओं को राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए 'कमल' निशान वाला बटन दबाना चाहिए.'

15:55 PM

मध्य प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 60.52% मतदान

एमपी में लोकतंत्र के महापर्व की धूम है. सुबह से मतदाता कतारों में लगकर वोट डालने आ रहे हैं. 

14:30 PM

दोपहर 1 बजे तक 45 फीसदी हुई वोटिंग

मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 45 फीसदी वोटिंग हो गई है. वोटरों में खासा उत्साह दिख रहा है. पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी लाइनें लगी हैं. मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर मतदान जारी है.

13:35 PM

मुरैना SP पर कमलनाथ का गंभीर आरोप

वोटिंग के दौरान एमपी के मुरैना में हिंसा हुई है. इस घटना पर रिएक्शन देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मुरैना के SP, BJP कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने एसपी और कलेक्टर से बात की है. एक घटना हुई थी. एसपी ने कहा कि अब सब कंट्रोल में हैं. वहां वोटिंग जारी है.

12:22 PM

वोट डालने के बाद क्या बोले नरेंद्र सिंह तोमर?

नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में वोट डाला. पोलिंग बूथ से निकलने के बाद मंत्री तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की लहर है. बीजेपी के पक्ष में माहौल है और लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं और विकास के काम पसंद आ रहे हैं. बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मैंने अपना वोट डाल दिया है और यहां भी माहौल बीजेपी के पक्ष में है.

11:59 AM

सुबह 11 बजे तक कितना हुआ मतदान?

मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.18% मतदान हुआ है. आगर मालवा में 32%, भोपाल में 19.30%, छिंदवाड़ा में 27.97%, बालाघाट में 33.50%, देवास में 32.10%, ग्वालियर 22.44% और सीधी में 31.40% वोटिंग हुई है.

11:29 AM

सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज वोट डालने के लिए ग्वालियर पहुंचे. वहां उन्होंने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. बूथ से निकलने के बाद सिंधिया ने बीजेपी की जीत का भरोसा जताया.

10:35 AM

भोपाल-छिंदवाड़ा में कितनी हुई वोटिंग?

भोपाल में 7.95 प्रतिशत, मालवा में 15 फीसदी, छिंदवाड़ा में 12.49 फीसदी, जबलपुर में 11.71 प्रतिशत और दतिया में 8.71 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 7 बजे से पूरे मध्य प्रदेश में वोटिंग जारी है.

10:04 AM

सुबह 9 बजे तक 11.13% हुई वोटिंग

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे है. सुबह 9 बजे तक एमपी में 11.13 फीसदी मतदान हुआ है.

09:31 AM

महिला वोटर्स ने किया सीएम शिवराज का अभिवादन

एमपी में सभी सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच, सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे और महिला वोटर्स से मिले. इस दौरान महिलाओं ने शिवराज का अभिवादन किया. शिवराज सिंह चौहान के साथ इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं.

09:23 AM

दिमनी में मतदान के दौरान हिंसा

मध्य प्रदेश में वोटिंग के दौरान दिमनी में हिंसा हुई है. पोलिंग बूथ के बाहर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा है. भीड़ में मौजूद कुछ लोगों के हाथों में पत्थर और डंडे भी दिखाई दिए.

09:16 AM

सीएम शिवराज ने नर्मदा के तट पर की पूजा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर जगह लोगों में बहुत उत्साह है. मुझे लाडली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी का आशीर्वाद मिल रहा है. शिवराज ने एक्स पर पोस्ट किया, 'सीहोर जिले के जैत गांव में आज मध्य प्रदेश की प्राणदायिनी मां नर्मदा के तट पर मैया की पूजा-अर्चना कर मध्य प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. मां की कृपा की वर्षा अनवरत होती रहे; सबका जीवन सुखद, सरल और आनंददायी हो, यही कामना है. साथ ही मध्य प्रदेश आज लोकतंत्र का महापर्व भी मना रहा है. मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें.'

09:07 AM

कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर

मध्य प्रदेश बीजेपी चीफ वीडी शर्मा भोपाल के कंट्रोल रूम में मौजूद हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी प्रदेश बीजेपी टीम राज्य में चल रहे चुनावों पर नजर रख रही है. कंट्रोल रूम से हमारे कार्यकर्ता यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चुनाव बेस्ट पॉसिबल वे में हो. एमपी के लोग बीजेपी को आशीर्वाद देंगे और हमें भारी बहुमत मिलेगा. मध्य प्रदेश में बीजेपी इतिहास रचने जा रही है.

09:02 AM

जीतू पटवारी ने चुनाव पर की भविष्यवाणी

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि ये मेरी भविष्यवाणी है कि कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. सरकार बदलने वाली है. जनता बीजेपी सरकार को हटाना चाहती है. मुझे भरोसा है कि कांग्रेस 500 फीसदी सरकार बनाएगी.

08:57 AM

प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैं मां नर्मदा के तट पर कृपा मांगने आया हूं. मैं शक्ति मांगता हूं ताकि मैं अपने जीवन में बेहतर कर सकूं. सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समाज और देश के लिए भी करूं. मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है. फिलहाल हम उससे सिर्फ लेते हैं और बदले में कुछ नहीं करते.

08:44 AM

कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में डाला वोट

कैलाश विजयवर्गीय अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ इंदौर में मतदान किया. कैलाश विजयवर्गीय अपने घर पर ही पूजा-अर्चना के बाद पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोटिंग की. कैलाश विजयवर्गीय खुद भी इस बार चुनावी मैदान में हैं. इंदौर-1 से वह बीजेपी प्रत्याशी हैं.

08:05 AM

सुबह-सुबह कमलनाथ ने डाला वोट

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंच गए. छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग की. कमलनाथ में सभी लोगों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है. कमलनाथ, छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनको बीजेपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू से टक्कर मिल रही है.

07:47 AM

कैलाश विजयवर्गीय ने वोटिंग से पहले की पूजा

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं सभी वोटर्स से कहना चाहता हूं कि वोटिंग जरूर करें. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनेगी. यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. हम यहां विकास करेंगे जैसा पहले से करते आए हैं. हम एमपी में 150 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं.

07:41 AM

PM मोदी की वोटर्स से अपील

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.'

07:36 AM

पूर्व पीसीसी चीफ अपने गांव में करेंगे वोटिंग

पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, उनके छोटे भाई पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी सचिन यादव अपने गांव बोरावां में वोटिंग करेंगे. सचिन यादव के सामने चुनाव में कड़ी चुनौती है.

07:31 AM

चुनाव में किस पार्टी के हैं कितने प्रत्याशी?

मध्य प्रदेश में आज 2,533 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद होगा. इसमें 2,280 पुरुष और 252 महिलाएं हैं. इसके अलावा 1 थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी है. बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बीएसपी के 181, सपा के 71 और आम आदमी पार्टी के 66 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

07:25 AM

महिला वोटर्स ने निभाई भूमिका

मध्य प्रदेश में आज बीजेपी और कांग्रेस की अग्निपरीक्षा होगी. नई सरकार चुनने में महिला वोटर्स की बड़ी भूमिका होगी. मध्य प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या 2.71 करोड़ है. महिला मतदाताओं पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें हैं. बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने महिलाओं के लिए अपने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए हैं. आधी आबादी आज सरकार बनाने पर मुहर लगाएगी.

07:19 AM

5 साल में एमपी की जनता ने 2 सरकारें देखीं

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के गठन के लिए आज वोटिंग हो रही है. 5 साल में 2 सरकार देख चुकी मध्य प्रदेश की जनता आज नई इबारत लिखेगी. आज वोटर्स का दिन है. नई सरकार चुनने के लिए आज मतदाता फैसला करेंगे. पिछले 5 साल में कांग्रेस की सरकार 15 महीने तो बीजेपी की सरकार साढ़े तीन साल रही.

07:13 AM

जैत में वोट डालेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह साढ़े 7 बजे वोट डालेंगे. वोटिंग के लिए शिवराज अपने गांव जैत पहुंचेंगे. शिवराज सिंह चौहान बुदनी से चुनाव लड़ रहे हैं. बुदनी सीहोर जिले में पड़ता है. शिवराज सिंह चौहान के सामने वापसी की चुनौती है.

07:08 AM

वोटिंग के लिए एमपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए एमपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 230 विधानसभा सीटों पर 64 हजार 626 बूथ बनाए गए हैं. 2 लाख 58 हजार कर्मचारी मतदान करा रहे हैं. इमरजेंसी के लिए 10 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व हैं. सुरक्षा में 2 लाख से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात हैं. CRPF और CISF की 700 कंपनियां भी तैनात हैं. नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की 3 विधानसभा में 3 बजे तक मतदान होगा. मध्य प्रदेश में 17,032 बूथ संवेदनशील और 1,316 बूथ अति संवेदनशील हैं. पोलिंग बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

07:02 AM

एमपी में शुरू हुई वोटिंग

मध्य प्रदेश में वोटिंग शुरू हो गई है. सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. शाम 6 बजे तक लगातार मतदान होगा. मध्य प्रदेश में कुल 2 हजार 533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. नक्सल प्रभावित बालाघाट में दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी.

06:55 AM
06:49 AM

बीजेपी दफ्तर में जमकर तोड़फोड़

एमपी के माखन नगर में बीजेपी दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ हुई. बीजेपी प्रत्याशी ने पुलिस से गुहार लगाई. वहीं, मध्य प्रदेश के सिवनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. 6 लाख रुपये की शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

06:43 AM

वोटर्स को पैसे बांटने का वीडियो वायरल

एमपी की त्योंथर विधानसभा सीट में वोटर्स को लुभाने के लिए पैसे बांटे गए. कांग्रेस समर्थकों का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. एसपी और कलेक्टर ने लोगों से की मतदान करने की अपील की.

06:39 AM

चुनावी ड्यूटी के दौरान कर्माचारी की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई. सीने में दर्द के बाद कर्मचारी ने दम तोड़ा. बैतूल में पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

06:34 AM

इंदौर में वोटिंग से पहले हिंसा

नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर है. कांग्रेस के लाखन सिंह पटेल और बीजेपी के प्रह्लाद पटेल में मुकाबला है. इंदौर की राऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई है. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस के मुताबिक, अभी हालात कंट्रोल में हैं.

06:28 AM

एमपी की हाईप्रोफाइल सीट कौन?

मध्य प्रदेश में आज 2 हजार 533 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 3 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा. मध्य प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में महामुकाबला है. पूर्व सीएम कमलनाथ को बीजेपी के विवेक बंटी साहू से टक्कर मिलेगी. एमपी की दतिया सीट से बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के राजेंद्र भारती में मुकाबला होगा. मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर होगी. बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर और रविंद्र सिंह तोमर में मुकाबला होगा.

06:21 AM

मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग

मध्य प्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. यहां दांव पर दिग्गजों की साख लगी है. मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. नक्सल प्रभावित बालाघाट में दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी.

Trending news