Horse Rider: घोड़े पर बैठकर लड़की को लूटने पहुंचा, जैसे ही बगल पहुंचा..फिर देखिए क्या हुआ
topStories1hindi1636179

Horse Rider: घोड़े पर बैठकर लड़की को लूटने पहुंचा, जैसे ही बगल पहुंचा..फिर देखिए क्या हुआ

Viral Video: असल में इसका वीडियो बहुत ही खौफनाक लग रहा है. यह किसी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो देख कर लग रहा है कि घुड़सवार के पास कोई औजार भी था, क्योंकि लड़की जैसे ही उसे देखती है, वह डर जाती है और अपना पर्स उसे दे देती है.

Horse Rider: घोड़े पर बैठकर लड़की को लूटने पहुंचा, जैसे ही बगल पहुंचा..फिर देखिए क्या हुआ

Girl Looted With Horse: चोरी के कई मामले सामने आते रहते हैं. कई बार चोर बाइक से चोरी करने पहुंचता है तो कई बार अन्य गाड़ियों से चोरी करने पहुंचता है. लेकिन लूट का एक ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया है जिसमें एक चोर घोड़े पर बैठकर छिनैती करता हुआ दिखा है. यह घुड़सवार सड़क पर जा रही एक लड़की के बगल से गुजरता है और उसको धमका कर उसकी पर छीन लेता है.


लाइव टीवी

Trending news