Herbal Tooth Powder: दांतों में कीड़े लगने से परेशान हैं? घर पर बना लें ये हर्बल पाउडर, Tooth Cavity से मिल जाएगा छुटकारा
Advertisement
trendingNow11354900

Herbal Tooth Powder: दांतों में कीड़े लगने से परेशान हैं? घर पर बना लें ये हर्बल पाउडर, Tooth Cavity से मिल जाएगा छुटकारा

Dental Problems Home Remedies: अगर आप दांतों में कैविटी (Tooth Cavity) होने या कीड़े लगने की समस्या से परेशान हैं तो आप हर्बल टूथ पाउडर बनाकर इस समस्या से निपट सकते हैं. आज हम आपको यह पाउडर बनाने का तरीका बताते हैं.

Herbal Tooth Powder: दांतों में कीड़े लगने से परेशान हैं? घर पर बना लें ये हर्बल पाउडर, Tooth Cavity से मिल जाएगा छुटकारा

Herbal Powder For Tooth Cavity: दांतों की सही ढंग से देखभाल न करने पर दांतों में कीड़े यानी कैविटी (Tooth Cavity) लग जाने की समस्या इन दिनों आम होती जा रही है. कैविटी होने पर दांत काला नजर आने लगता है और साथ ही अंदर से खोखला भी हो जाता है. अगर समय रहते इस कैविटी का इलाज न किया जाए तो इससे सारे दांत पूरी तरह सड़ भी सकते हैं, जिसके बाद उन सबको बाहर निकलवाने तक की नौबत आ जाती है. आज हम इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आपको ऐसे हर्बल पाउडर (Herbal Tooth Powder) के बारे में बताते हैं, जिसे आप आसानी से घर पर भी तैयार कर सकते हैं. 

ऐसे बना सकते हैं हर्बल टूथ पाउडर

दांतों में कैविटी बनने से रोकने के लिए आप सूखी नीम की पत्तियों का पाउडर, दालचीनी पाउडर, लौंग का पाउडर और मुलेठी का पाउडर बराबर मात्रा में ले लें. इसके बाद उन सबके आपस में मिला दें. इसके बाद आपका टूथ हर्बल पाउडर (Herbal Tooth Powder) तैयार हो जाता है. इसके बाद रोजाना सुबह शाम टूथ ब्रश पर इस पाउडर को लगाकर आप दांतों की सफाई कर लें. ऐसा करने से न केवल दांतों में कैविटी लगनी रुक जाएगी बल्कि आपके सारे दांत चमक उठेंगे. यह पाउडर आपको दांतों से जमे हुए पायरिया को निकालने में मदद करता है और साथ ही मुंह से आने वाली बदबू को भी खत्म कर देता है. 

मुंह से आ रही बदबू भी हो जाती है खत्म

इस पाउडर से आप दांतों की सफाई कर सकते हैं. इसके एक नहीं बल्कि कई फायदे दांतों को मिलते हैं. यह दांतों को साफ करता है, मुंह से आ रही बदबू (Bad Breath) को दूर करता है, इससे दांतों की सड़न से छुटकारा मिलता है और जमा हुआ पायरिया निकलने में मदद मिलती है. 

ये उपाय भी हैं काम के

दांतों में सड़न रोकने के लिए आप हर्बल टूथ पाउडर (Herbal Tooth Powder) के साथ ही कुछ और घरेलू उपाय भी कर सकते हैं. आप अपने टूथपेस्ट में दालचीनी का तेल डालकर उससे ब्रश कर सकते हैं. ऐसा करने से मुंह की बदबू और दांतों की सड़न दूर हो जाती है. आप लौंग के तेल को भी अपने टूथपेस्ट में डालकर दांत साफ कर सकते हैं. यह भी कैविटी खत्म करने और दांत चमकाने का बेहतर तरीका है. इसके अलावा आप मुंह में थोड़ा नारियल डालकर इधर-उधर घुमाएं और फिर कुल्ला कर दें. ऐसा करने से भी दांतों में कैविटी बननी रूक जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news