वेनेजुएला में गुल हो गई बिजली, डायलसिस ना होने से 15 मरीजों की मौत, कई की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow1505207

वेनेजुएला में गुल हो गई बिजली, डायलसिस ना होने से 15 मरीजों की मौत, कई की हालत गंभीर

इस बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शनिवार को दावा किया कि एक नए ‘‘साइबरनेटिक्स’ हमले के कारण प्राधिकारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने में मुश्किलें पेश आई. 

फोटो साभार : ट्विटर/@worldindicator

काराकस: वेनेजुएला में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण किडनी की बीमारी से पीड़ित 15 लोगों का डायलसिस नहीं हो पाने से उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन कोडेविडा के निदेशक फ्रांसिस्को वालेन्सिया ने कहा, ‘‘कल और आज के बीच डायलसिस नहीं हो पाने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई.’’ 

बढ़ सकती हैं मरीजों की संख्या
उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों की किडनी खराब हो गई हैं, वे मुश्किल स्थिति में हैं. हम करीब 95 प्रतिशत डायलसिस इकाइयों की बात कर रहे हैं जो विद्युत संकट के कारण बंद हो गईं. आज इनकी संख्या 100 फीसदी पहुंचने की आशंका है.’’ 

वेनेजुएला: 1 नहीं 4-4 देशों ने राष्ट्रपति को दी धमकी, कहा- चुनाव कराओ, मादुरो ने कहा- नहीं

साइबरनेटिक्स हमले के कारण नहीं बहाल हो रही बिजली आपूर्ति
इस बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शनिवार को दावा किया कि एक नए ‘‘साइबरनेटिक्स’ हमले के कारण प्राधिकारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने में मुश्किलें पेश आई. मादुरो ने काराकस में समर्थकों को बताया कि करीब 70 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, तभी ‘‘उचित तरीके से काम कर रहे एक जनरेटर पर एक और साइबरनेटिक्स हमला हुआ और जो सफलता मिली थी, उस पर पानी फिर गया.’’ 

fallback

बिजली आपूर्ति के लिए सड़कों पर उतरे थे लोग
इस बीच, वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने शनिवार को लोगों से देशभर में जूलुस निकालने का आह्वान किया और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. उल्लेखनीय है कि गुइदो, मादुरो को सत्ता से बेदखल की कोशिशों में जुटे हैं और स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर चुके हैं. गुइदो को अमेरिका समेत 50 देशों का समर्थन प्राप्त है.

Input: Bhasha

Trending news