ईरान में महसूस किए गए 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, लोगों में फैला खौफ
topStories1hindi559076

ईरान में महसूस किए गए 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, लोगों में फैला खौफ

ग्रामीण क्षेत्रों में घरों को नुकसान पहुंचा है. ईरान की रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने भूकंप से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए टीमों को इस क्षेत्र में भेजा है. साथ ही, प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव दल भी मौजूद हैं. 

ईरान में महसूस किए गए 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, लोगों में फैला खौफ

तेहरान: ईरान के कोहगिलुये और बोयर-अहमद प्रांत के चोरम क्षेत्र में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. ईरान के भूकंप केंद्र ने यह जानकारी दी. 


लाइव टीवी

Trending news