जुआ में हार गया सारा पैसा, कर्ज उतारने के लिए पहले महिला को लूटा और फिर बन बैठा हैवान
Advertisement

जुआ में हार गया सारा पैसा, कर्ज उतारने के लिए पहले महिला को लूटा और फिर बन बैठा हैवान

चीन की एक अदालत ने 19 वर्षीय एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के अपराध में मौत की सजा सुनाई है. अदालत के अनुसार हत्या की साजिश पहले से ही रची गई थी.

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बीजिंग: चीन की सबसे बड़ी टैक्सी सर्विस डीडी चुक्सिंग के एक चालक को उत्तरी चीन की एक अदालत ने 19 वर्षीय एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के अपराध में मौत की सजा सुनाई है. अदालत के अनुसार हत्या की साजिश पहले से ही रची गई थी.

दरअसल 27 वर्षीय आरोपी झोंग युआन एक ऑनलाइन वेबसाइट से जुआ खेलने की वजह से कर्ज में था. किसी महिला यात्री से लूटपाट का षडयंत्र रचते हुए उसने पहले से ही चाकू और फीता रख लिया था. इस वारदात से चीन के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया था और टैक्सी सर्विस कंपनी में सुरक्षा मापदंडों को लेकर सवाल उठने लगे थे.

इस घटना के बाद टैक्सी सर्विस कंपनी डीडी चुक्सिंग ने अपनी हिच सेवा समाप्त कर दी थी. 

Trending news