अमेरिका: भारतीय इंजीनियर की हत्या के आरोपी ने खुद को बताया बेकसूर
Advertisement

अमेरिका: भारतीय इंजीनियर की हत्या के आरोपी ने खुद को बताया बेकसूर

अमेरिका में इस वर्ष की शुरुआत में कंसास शहर में एक बार में नस्लीय रूप से प्रेरित घृणा अपराध में भारतीय इंजीनियर की हत्या करने और दो अन्य को घायल करने के आरोपी पूर्व नौसैनिक ने खुद को बेकसूर बताया. 

मामले की अगली सुनवाई आठ मई को होनी है..(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिका में इस वर्ष की शुरुआत में कंसास शहर में एक बार में नस्लीय रूप से प्रेरित घृणा अपराध में भारतीय इंजीनियर की हत्या करने और दो अन्य को घायल करने के आरोपी पूर्व नौसैनिक ने खुद को बेकसूर बताया. एडम पुरिन्टन (52) पर फरवरी में फर्स्ट डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया. उसने ओलाथे में गोली मारकर 32 वर्षीय श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या कर दी थी.

उसने हत्या का आरोप स्वीकार करने से इनकार कर दिया. मामले की अगली सुनवाई आठ मई को होनी है. 

यह भी पढ़े- अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्‍या, सुषमा स्‍वराज ने दिया मदद का आश्‍वासन

दोषी पाए जाने पर उसे अधिकतम मौत की सजा या उम्रकैद की सजा सुनाई जा सकती है. संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि पुरिन्टन ने कुचिभोटला और एक अन्य भारतीय व्यक्ति आलोक मदासानी को उनकी नस्ल के कारण निशाना बनाया.  तीसरे व्यक्ति को उस समय गोली लगी जब उसने दोनों पीड़ितों को बचाने की कोशिश की.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुरिन्टन ने गोली चलाने से पहले दोनों भारतीय व्यक्तियों पर चिल्लाकर कहा कि ‘‘मेरे देश से निकल जाओ. 

Trending news