अफगानिस्तानः राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में धमाका, 24 की मौत
Advertisement

अफगानिस्तानः राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में धमाका, 24 की मौत

राष्ट्रपति के अभियान के प्रवक्ता हामिद अज़ीज़ का कहना है कि राष्ट्रपति ग़नी धमाके के वक्त वहीं मौजूद थे, वह सुरक्षित है. 

अफगानिस्तानः राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में धमाका, 24 की मौत

काबुलः अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में हुए भीषण बम धमाके में 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. अफगानिस्तान के नॉर्दन परवान प्रांत में हुए इस धमाके में 31 लोग घायल हुए है. अफगानी अधिकारियों के मुताबिक यह धमाका एक पुलिस वाहन में राष्ट्रपति अशरफ गनी के रैली स्थल करीब हुआ. 

राष्ट्रपति के अभियान के प्रवक्ता हामिद अज़ीज़ का कहना है कि राष्ट्रपति ग़नी धमाके के वक्त वहीं मौजूद थे, वह सुरक्षित है. अजीज ने कहा कि वह बाद में इस बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. परवान में प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता वाहिदा शाहकर का कहना है कि विस्फोट हुआ था, जबकि मंगलवार को कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर रैली चल रही थी।

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि अफगानिस्तान में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनावके लिए फिलहाल चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. 

Trending news