Air India की फ्लाइट में बजे ढोल, हुआ भांगड़ा, VIDEO वायरल
एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों को उस समय खास सरप्राइज मिला जब टेक ऑफ से पहले उनका मनोरंजन ढोल बजाकर किया गया. ढोल के साथ गीतकार के गाए पंजाबी गाने को लोगों ने खूब एन्जॉय किया.
- एयर इंडिया की फ्लाइट में बजे ढोल हुआ भांगड़ा
- पंजाबी ढोल और गाने का वीडियो सोशल पर वायरल
- 8 साल बाद अमृतसर-बर्मिंघम के बीच शुरू हुई उड़ान
Trending Photos
)
नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों को उस समय खास सरप्राइज मिला जब टेक ऑफ से पहले उनका मनोरंजन ढोल बजाकर किया गया. ढोल के साथ गीतकार के गाए पंजाबी गाने को लोगों ने खूब एन्जॉय किया. लोगों ने इसका वीडिया भी बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. फेसबुक पेज ढोल ब्लास्टर्स पर वीडियो शेयर करते ही वायरल हो गया. लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स करते हुए इसकी काफी तारीफ की. यूजर्स ने इसे बेहद अच्छा प्रयास करार दिया.