Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में उड़ान के दौरान एक विमान का लैंडिंग गियर (Landing Gear) नीचे गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. न जमीन पर कोई लैंडिंग गियर का निशाना बना और न ही बिना गियर के लैंडिंग में विमान को कोई नुकसान पहुंचा. हालांकि, जिस जगह लैंडिंग गियर गिरा वहां गड्ढा जरूर बन गया. इस बारे में गोरहम पुलिस डिपार्टमेंट (Gorham Police Department) ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है.
गोरहम पुलिस (Gorham Police) ने इस घटना को चमत्कार करार देते हुए बताया है कि उड़ान के दौरान विमान ने अपना लैंडिंग गियर (Landing Gear) खो दिया और बिना पहिया के गोल्फ कोर्स फेयरवे पर उतरा. गनीमत रही कि इस हादसे में जमीन पर या हवा में इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लैंडिंग गियर एक निजी स्वामित्व वाले ट्विन इंजन विमान से गिर गया था, जो पोर्टलैंड इंटरनेशनल जेटपोर्ट (International Jetport, Portland) पर उतरने की कोशिश कर रहा था.
VIDEO
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना की जानकारी पोस्ट करते हुए पुलिस ने बताया कि विमान बिना पहिया के गोरहम काउंटी क्लब के गोल्फ कोर्स में उतरा. लैंडिंग गियर टूटकर गिर जाने के बाद विमान ने पोर्टलैंड में अपनी लैंडिंग को रोक दिया और मैकआर्थर हवाई अड्डे पर लौट आया. पायलट विमान को सुरक्षित रूप से बेली लैंडिंग को अंजाम देने में कामयाब रहा. विमान में पांच यात्री सवार थे.
पुलिस डिपार्टमेंट ने मंगलवार शाम की घटना के बारे में अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘आज दो चमत्कार हुए. पहला ये कि आसमान से लैंडिंग गियर के गिरने के बावजूद इससे किसी को चोट नहीं पहुंची और दूसरा विमान भी सुरक्षित रनवे पर लैंड कर गया और उसमें मौजूद किसी भी शख्स को कोई नुकसान नहीं हुआ’.