कैलिफोर्निया के जंगल में आग से मरने वालों की संख्या हुई 23
Advertisement
trendingNow1346047

कैलिफोर्निया के जंगल में आग से मरने वालों की संख्या हुई 23

आग के कारण हजारों लोग अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं. देशभर से 200 से अधिक अग्निशामक वाहन और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के काम में जुटे हैं.

कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख केन पीमलॉट से पत्रकारों से कहा कि यह गंभीर, विकट और भयावह घटना है. हम कई दिनों तक इससे उबर नहीं पाएंगे. (फोटो साभार - रॉयटर्स, 12/10/2017)

सेंटा रोजा (अमेरिका): कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है. आग के कारण हजारों लोग अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं. देशभर से 200 से अधिक अग्निशामक वाहन और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के काम में जुटे हैं.

  1. आग के कारण हजारों लोग अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर हुए हैं.
  2. 200 से अधिक अग्निशामक वाहन और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के काम में जुटे हैं.
  3. आग से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है. 

ये भी पढ़ें : कैलिफोर्निया के जंगल में आग से 13 मरे, 1500 से अधिक इमारतें बर्बाद

कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख केन पीमलॉट से पत्रकारों से कहा कि यह गंभीर, विकट और भयावह घटना है. हम कई दिनों तक इससे उबर नहीं पाएंगे. पीमलॉट ने कहा कि मंगलवार को थोड़ी राहत के बाद कल फिर हवाएं चलने लगी. हवाएं एवं शुष्क स्थिति आग बुझाने के प्रयासों को बाधित कर रही हैं. इसके अलावा, पिछले पांच साल से जारी सूखे का भी असर अब तक है.

Trending news