ब्रिटेन विश्वविद्यालय देगा भारत के गरीबों को दंत चिकित्सकीय सहायता
वे ऋषिकेश और हिमालयी क्षेत्र में आसपास के इलाकों में गरीब लोगों को चिकित्सकीय एवं दंत सहायता मुहैया कराएंगे.
Trending Photos
)
लंदन: ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय के 10 छात्रों का एक दल मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित लोगों को चिकित्सकीय एवं दंत सहायता मुहैया कराने के लिए भारत की यात्रा करेगाउपेन पटेल और केतन पटेल के नेतृत्व में बरमिंघम विश्वविद्यालय में दंत चिकित्सा के छात्र शनिवार को ऋषिकेश पहुंचेंगे. वे यह कार्य परमार्थ संस्था सत्य समाज ब्रिटेन के साथ मिलकर करेंगे.