COVID-19 : दुनिया में मौतों का आंकड़ा 1,84,220 मामले 26,37,681
Advertisement
trendingNow1671375

COVID-19 : दुनिया में मौतों का आंकड़ा 1,84,220 मामले 26,37,681

दुनिया में कोरोना का प्रकोप जारी है. अब तक दुनिया में कोविड-19 संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 26,37,681 हो चुकी है. वहीं 1,84,220 लोग अब तक कोरोनावायरस से अपनी जिंदगी की जंग हार चुके हैं.

COVID-19 : दुनिया में मौतों का आंकड़ा 1,84,220 मामले 26,37,681

नई दिल्‍ली: दुनिया में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप जारी है. अब तक दुनिया में कोविड-19 संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 26,37,681 हो चुकी है. वहीं 1,84,220 लोग अब तक कोरोना वायरस से अपनी जिंदगी की जंग हार चुके हैं. इस दौरान 7,17,759 लोग ठीक होकर अस्‍पतालों से घर जा चुके हैं.

  1.  कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका सबसे ज्‍यादा प्रभावित
  2. 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हुई

पूरी दुनिया में यूएस, स्पेन, इटली, फ़्रांस, जर्मनी, और यूके सर्वाधिक प्रभावित राष्ट्र हैं जो कोरोना से तबाह हैं. अमेरिका हर दिन कोरोना से संक्रमितों और इससे मरने वालों की संख्‍या के नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है.

पिछले 24 घंटे में ही 1,738 लोग मरे   

कोरोना पैदा चीन के वुहान में हुआ लेकिन अब तक दुनिया में सबसे ज्‍यादा तबाही इसने चीन से 11 हजार किलोमीटर से दूर बसे अमेरिका में मचाई. अमेरिका में अब तक साढ़े आठ लाख से ज्‍यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. यहां संक्रमितों की संख्‍या 8,48,994  और मरने वालों का आंकड़ा 47,676 पार कर चुका है. रिकवर होने वालों की संख्‍या 84,050 है. 

LIVE TV

अमेरिका के जॉन्‍स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय की जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हुई. हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है. 

अकेले अमेरिका में अब तक करीब 42 लाख टेस्टिंग हो चुकी है. डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक व्‍यापक स्‍तर और बड़ीी संख्‍या में परीक्षण की सुविधा विकसित करने में अमेरिका सबसे आगे रहा है. 

Trending news