क्रोएशियाई राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद
Advertisement

क्रोएशियाई राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद

पोलिंग के अनुसार, 11 में से सिर्फ तीन उम्मीदवार अगली प्रतिस्पर्धा में जाते दिखाई देते हैं, जो 5 जनवरी को आयोजित होगी. ऐसा तभी होगा अगर इनमें से किसी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं होता है.

प्रतिस्पर्धा में मौजूद लोगों में वर्तमान राष्ट्रपति कंजर्वेटिव कोलिंडा ग्रेबर-कितारोविंक, पूर्व प्रधानमंत्री जोरान मिलानोविक और स्वतंत्र उम्मीदवार मिरोसलाव सकोरो..फाइल फोटो

जाग्रेब: क्रोएशियाई राष्ट्रपति चुनाव में पहले दौर का मतदान रविवार को शुरू हुआ, जिसमें त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 38 लाख लोग 6,500 अधिकृत मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं. मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 7 बजे चलेगा.

मतदाताओं में से करीब 1,77,000 विदेश में और आधे बोस्निया में रहते हैं, जहां जातीय क्रोट, क्रोएशिया में भी मतदान कर सकते हैं.

पोलिंग के अनुसार, 11 में से सिर्फ तीन उम्मीदवार अगली प्रतिस्पर्धा में जाते दिखाई देते हैं, जो 5 जनवरी को आयोजित होगी. ऐसा तभी होगा अगर इनमें से किसी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं होता है.

प्रतिस्पर्धा में मौजूद लोगों में वर्तमान राष्ट्रपति कंजर्वेटिव कोलिंडा ग्रेबर-कितारोविंक, पूर्व प्रधानमंत्री जोरान मिलानोविक और स्वतंत्र उम्मीदवार मिरोसलाव सकोरो. सकोरो एक लोकप्रिय लोक गायक और अर्थशास्त्री हैं, जिसे राष्ट्रवादी धुर दक्षिणपंथी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है.

Trending news