NATO Bid: 'जब तक कुरान जलाई जाती रहेगी, स्वीडन को नाटो के लिए मंजूरी नहीं देगा तुर्की'
Nato News: तुर्की ने नाटो की सदस्यता को लेकर बड़ा बयान दिया है. तुर्की के राष्ट्रपति ने बयान देते हुए कहा, 'फिनलैंड पर हमारा नजरिया सकारात्मक है, लेकिन स्वीडन के लिए नहीं.'
Trending Photos

Recep Tayyip Erdogan on Sweden Bid: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि वो नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन को तब तक मंजूरी नहीं देंगे जब तक वहां कुरान जलाई जाती रहेगी. हालांकि नाटो की सदस्यता के लिए फिनलैंड के आवेदन पर एर्दोगन का रुख सकारात्मक है. एर्दोगन ने बुधवार को संसद में एक संबोधन में कहा, स्वीडन! कोशिश करने की जहमत मत उठाइए. जब तक आप कुरान को जलाने और फाड़ने की अनुमति देते रहेंगे, तब तक हम आपके नाटो में शामिल होने के लिए 'हां' नहीं कह सकते.