मेक्सिको की सीमा पर नहीं बनेगी दीवार, जज ने ट्रंप के आदेश पर लगाई रोक
Advertisement
trendingNow1531050

मेक्सिको की सीमा पर नहीं बनेगी दीवार, जज ने ट्रंप के आदेश पर लगाई रोक

मेक्सिको सीमा पर दो क्षेत्रों में 51 मील तक की तारबंदी को बदलने का काम शनिवार सुबह शुरू होने वाला था.

फाइल फोटो

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने राष्ट्रीय आपातकाल के माध्यम से हासिल धन का प्रयोग कर मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयास पर शुक्रवार को रोक लगा दी. अमेरिकी जिला न्यायाधीश हेवुड गिलियम जूनियर ने शुक्रवार को दीवार निर्माण के लिए सैन्य कोष का इस्तेमाल करने के प्रशासन के प्रयासों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया. उनका आदेश इससे संबंधित दो परियोजनाओं पर लागू होगा. मेक्सिको सीमा पर दो क्षेत्रों में 51 मील तक की तारबंदी को बदलने का काम शनिवार सुबह शुरू होने वाला था. गिलियम ने पिछले हफ्ते इससे संबंधित दो मामले की सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया.

Trending news