जो बिडेन के बेटे ने पॉर्न साइट पर उड़ाई लाखों की रकम, नाइट क्लब में भी किया बेतहाशा खर्च
Advertisement
trendingNow1777531

जो बिडेन के बेटे ने पॉर्न साइट पर उड़ाई लाखों की रकम, नाइट क्लब में भी किया बेतहाशा खर्च

हंटर बिडेन को उनके बुरी गतिविधियों के लिए जाना जाता है. लेकिन अब उनकी कुछ ऐसी करतूतें सामने आई हैं, जो मतदान से पहले उनके पिता जो बिडेन की चुनावी रेस लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं.

हंटर बिडेन (एएफपी)

नई दिल्‍ली: अमेरिका में कुछ ऐसा डेटा लीक हुआ है जो अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार जो बिडेन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. दरअसल, इस डेटा के मुताबिक जो बिडेन (Joe Biden) के बेटे हंटर बिडेन (Hunter Biden) ने एक ही रात में एक स्ट्रिप क्‍लब में 11,400 अमेरिकी डॉलर खर्च कर दिए थे. इतना ही नहीं एक पोर्न वेबसाइट से लाइव फीड लेने के लिए उन्‍होंने 21,000 अमेरिकी डॉलर का भी भुगतान किया था. 

  1. जो बिडेन के बेटे हंटर का निजी डेटा लीक 
  2. स्ट्रिप क्‍लब में उड़ाई गई थी बड़ी रकम
  3. पोर्न साइट्स को क्रेडिट कार्ड से भुगतान 

लैपटॉप से मिली हैं ये जानकारियां 
हंटर बिडेन को उनके बुरे आचरण के लिए जाना जाता है. लेकिन उनकी कुछ गतिविधियां सार्वजनिक तौर पर सामने आ गईं हैं, जो मतदान से पहले के इस समय में खतरनाक साबित हो सकती हैं. इन जानकारियों के सामने आने के पीछे कारण बना है उनका एक पुराना लैपटॉप. डेली मेल का कहना है कि इस लैपटॉप में हजारों ऐसे दस्तावेज और तस्वीरें हैं जिनमें हंटर बिडेन को ड्रग्स लेते और महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हंटर बिडेन का पोर्न साइट्स पर इस तरह पैसे खर्च करना 'चौंका देने वाला' था. इतना ही नहीं इस दौरान उनका क्रेडिट कार्ड कई बार रिजेक्‍ट भी हुआ क्‍योंकि वो अपने सारे पैसे खर्च कर चुके थे.

ये भी पढ़ें: मिस्र में करोड़पति महिला भिखारी गिरफ्तार, वजह जानकर होगी हैरानी

माना जा रहा है कि लैपटॉप के कंटेंट को सुरक्षित तरीके से नहीं रखा गया था. ऐसे में इतने सालों के दौरान उन्‍हें कोई भी ब्‍लैकमेल कर सकता था. अब 3 नवंबर के चुनावी दिन (US Election 2020 voting day) से पहले के अहम समय में ऐसे डेटा का सामने आना हंटर के पिता की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है. इतना ही नहीं इन जानकारियों से जो बिडेन के राष्ट्रपति पद जीतने की संभावनाओं पर भी खतरा पैदा हो गया है. 

LIVE TV
 

Trending news