चिली के जंगलों में आग ने मचाई भीषण तबाही, 100 से ज्यादा घर खाक
topStories1hindi615504

चिली के जंगलों में आग ने मचाई भीषण तबाही, 100 से ज्यादा घर खाक

चिली के तटीय शहर वैलपराइसो के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है और आग की चपेट में आकर 120 घर नष्ट हो गए हैं. 

सेंटियागो: चिली के तटीय शहर वैलपराइसो के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है और आग की चपेट में आकर 120 घर नष्ट हो गए हैं. आग की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी. दक्षिण अमेरिका में चिली का वैलपराइसो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वैलपराइसो के मेयर जॉर्ज शार्प ने 'कैनल 24 होरस' को बताया कि आग 'जान बूझकर' लगी है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.


लाइव टीवी

Trending news