जिबूती में दो प्रवासी नौकाएं डूबने से पांच की मौत, 130 लापता
topStories1hindi494063

जिबूती में दो प्रवासी नौकाएं डूबने से पांच की मौत, 130 लापता

बचाव दल और सैन्य कर्मियों ने दो व्यक्तियों को जीवित निकाला. दो महिलाओं और दो पुरुषों के शव मिले. 

जिबूती में दो प्रवासी नौकाएं डूबने से पांच की मौत, 130 लापता

अदिस अबाबा: जिबूती के तट पर प्रवासियों को लेकर जा रहीं दो नौकाएं डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 130 व्यक्तियों का कोई पता नहीं है. संयुक्त राष्ट्र की प्रवासी एजेंसी ‘‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’’ (आईओएम) ने मंगलवार को बताया कि दोनों नौकाएं जिबूती की उत्तर पूर्वी तट रेखा पर स्थित गोडोरिया से खराब मौसम के बावजूद समुद्र में आगे बढ़ीं. नौकाओं में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. 


लाइव टीवी

Trending news