H1B Visa Renewal: एच-1बी वीजा एक नॉन इमिग्रेंट वीजा है. यह अमेरिकी कंपनियों को विदेशी वर्कर को ऐसी जॉब देने की परमिशन देता है जिनके लिए तकनीकी विशेषज्ञता की जरुरत होती है.
Trending Photos
US Visa: डोमेस्टिक एच-1बी वीजा रिन्यूअल पायलट प्रोग्राम की शुरुआत 29 जनवरी से हो गई है. इस प्रोग्राम की घोषणा पिछले साल दिसंबर में हुई थी. यह पायलट प्रोग्राम शुरू में 20,000 प्रतिभागियों तक सीमित होगा.
एच-1बी वीजा एक नॉन इमिग्रेंट वीजा है. यह अमेरिकी कंपनियों को विदेशी वर्कर को ऐसी जॉब देने की परमिशन देता है जिनके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरुरत होती है. टेक्नोलॉजी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं.
रिन्युअल एप्लीकेशन कुछ गैर-नागरिकों तक ही सीमित हैं.जानते हैं इसके बारे में: -
H1B वीज़ा रिन्युअल पायलट कार्यक्रम के लिए आवेदन तिथियां
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य विभाग द्वारा स्वीकृत आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पायलट कार्यक्रम के लिए आवेदन 29 जनवरी से 1 अप्रैल, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। यदि स्लॉट अप्रैल के पहले दिन से पहले भर जाते हैं तो विंडो जल्द ही बंद हो सकती है.
आवेदक 29 जनवरी, 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी और 26 फरवरी को वीजा रिन्यू के लिए आवेदन कर सकते हैं.
केवल ये आवेदक ही कर सकेंगे आवेदन
1 फरवरी से 30 सितंबर, 2021 के बीच भारतीय अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से अपना एच-1बी वीजा प्राप्त करने वाले विदेशी नागरिक.
1 जनवरी, 2020 और 1 अप्रैल, 2023 के बीच कनाडाई अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से एच-1बी वीजा प्राप्त करने वाले विदेशी नागरिक.
विदेशी नागरिकों से नॉन-इमिग्रेंट वीजा इश्यू फी नहीं ली जाएगी. पहले वीजा एप्लीकेशन के दौरान अगर अपने दसों फिंगरप्रिंट जमा कराने वालों को इंटरव्यू से भी छूट मिलेगी.
ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन https://travel.state.gov/content/travel/en/us-visas/employment/domestic-... पर स्वीकार किए जाएंगे.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
एच-1बी वीज़ा नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ये दस्तावेज जमा करने होंगे:-
1- पूर्ण और इलेक्ट्रॉनिक रूप से भरे गए फॉर्म डीएस-160, ऑनलाइन गैर-आप्रवासी वीज़ा आवेदन के लिए डीएस-160 बारकोड शीट.
2-अमेरिका की यात्रा के लिए वैध पासपोर्ट; यह वीज़ा आवेदन की तारीख के बाद कम से कम छह महीने के लिए वैध होना चाहिए और इसमें वीज़ा फ़ॉइल प्लेसमेंट के लिए कम से कम दो खाली, अनमार्क पेज शामिल होने चाहिए.
3-आवेदन को प्रोसेस्ड करने के लिए $205.00 एमआरवी फीस चुकानी होगी. फॉर्म डीएस-160 पूरा होने के बाद ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इसाक भुगतान किया जा सकता है।
4-आवेदक को एक फोटो, I-797 और I-94 फॉर्म की कॉपी के साथ-साथ अमेरिका आने और जाने का रिकॉर्ड भी देना होगा.