न्यूजीलैंड की मस्जिद के इमाम ने कहा: हम अब भी इस देश से प्रेम करते हैं
Advertisement
trendingNow1507074

न्यूजीलैंड की मस्जिद के इमाम ने कहा: हम अब भी इस देश से प्रेम करते हैं

लिनवुड मस्जिद के इमाम इब्राहिम अब्दुल हलीम ने कहा, ‘‘हम अब भी इस देश से प्रेम करते हैं.’’ 

क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है.

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में जुम्मे की नमाज के दौरान हमले का शिकार हुई एक मस्जिद के इमाम ने शनिवार को कहा कि यह नरसंहार न्यूजीलैंड के प्रति मुस्लिम समुदाय के प्रेम को डिगा नहीं पाएगा.

लिनवुड मस्जिद के इमाम इब्राहिम अब्दुल हलीम ने कहा, ‘‘हम अब भी इस देश से प्रेम करते हैं.’’ उन्होंने संकल्प जताया कि चरमपंथी ‘‘हमारे विश्वास को भी छू नहीं पाएंगे’’. हलीम ने हमले के भयावह दृश्य के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘सभी जमीन पर लेट गए, कुछ महिलाएं रोने लगीं, कुछ लोगों की तत्काल मौत हो गई.’’ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के मुसलमान न्यूजीलैंड को अब भी अपना घर मानते हैं हलीम ने कहा, ‘‘मेरे बच्चे यहां रहते हैं. हम खुश हैं.’’ 

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के अधिकतर लोग ‘‘हमारी मदद करने और एकजुटता बनाए रखने के इच्छुक हैं.’’ हलीम ने बताया कि शनिवार को अजनबियों ने भी उन्हें गले लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने शुरुआत मुझे गले लगाकर की. यह एकजुटता बहुत महत्वपूर्ण है.’’ क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है.

Trending news