इराक के कुर्द क्षेत्र में 'खतना' के खिलाफ आवाज उठा रही हैं महिलाएं
topStories1hindi484886

इराक के कुर्द क्षेत्र में 'खतना' के खिलाफ आवाज उठा रही हैं महिलाएं

कानून बनने और एनजीओ के अभियानों के बाद खतने की संख्या में कुछ कमी भी आई है. यूनिसेफ के अनुसार, 2014 में कुर्द क्षेत्र की करीब 58.5 प्रतिशत महिलाओं का खतना हुआ था.

इराक के कुर्द क्षेत्र में 'खतना' के खिलाफ आवाज उठा रही हैं महिलाएं

शरबती सगीरा : इराक के एक कुर्द गांव में ठंड में काले बादलों और बारिश के आसार के बावजूद एक महिला घर के बंद दरवाजे के बाहर खड़ी है. वह वहां से हिलने को तैयार नहीं है, क्योंकि उसे डर है कि उसके जाने के बाद उस घर में रहने वाली महिलाएं अपनी दो बच्चियों का खतना कर देंगी.बचपन में खतने का दंश झेल चुकीं 35 वर्षीय रसूल घर के बाहर खड़ी हैं और आवाज लगा रही हैं ‘‘मुझे मालूम है कि आप घर में हैं. मुझे सिर्फ बात करनी है.’’ 


लाइव टीवी

Trending news