भारत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर नेपाल को तोहफे में दिया 30 एम्बुलेंस, 6 बस
Advertisement

भारत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर नेपाल को तोहफे में दिया 30 एम्बुलेंस, 6 बस

भारत ने हिमालयी देश को यह उपहार शनिवार को दिया.

राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने एम्बुलेंसों और बसों की चाभी संगठनों को सौंपी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

काठमांडू: भारत ने शनिवार को नेपाल को अपना सहयोग विस्तृत करते हुये 30 एम्बुलेंस और छह बसों का उपहार दिया. भारत ने हिमालयी देश को यह उपहार शनिवार को दिया और शनिवार को ही भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 

काठमांडू में शनिवार को भारतीय दूतावास परिसर में आयोजित समारोह में नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने एम्बुलेंसों और बसों की चाभी संगठनों को सौंपी. भारत सरकार 1994 से नेपाल में स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सेवाओं में पहुंच का विस्तार करने के लिए पूरे नेपाल में विभिन्न संगठनों को 722 एम्बुलेंस और 142 बसें दे चुकी है.

fallback

राजदूत पुरी ने गोरखा रेजिमेंट के युद्ध में शामिल हुये पूर्व सैनिकों के परिजनों को नकदी और पूरे देश के 53 स्कूलों एवं पुस्तकालयों को पुस्तकें उपहार में दीं. कार्यक्रम के दौरान पुरी ने भारतीय ध्वज फहराया और गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम भारत के राष्ट्रपति का संदेश पढ़ कर सुनाया.

नेपाल की राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में 2,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.

(इनपुट भाषा से)

Trending news