दुबई: सैर के लिए गए एक भारतीय व्यक्ति की समुद्र में डूबने से मौत
Advertisement
trendingNow1540907

दुबई: सैर के लिए गए एक भारतीय व्यक्ति की समुद्र में डूबने से मौत

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद डूबने से उनकी मौत हुई. 

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात के एक लोकप्रिय समुद्री तट पर परिवार के साथ सैर के लिए गए 40 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. खलीज टाइम्स के मुताबिक यह घटना शनिवार को हुई. बेंगलुरू के रहने वाले जॉन प्रीतम पॉल अपने तीन बच्चों और रिश्तेदारों के साथ जुमैरा तट पर गए थे. अखबार ने पॉल की पत्नी इवलाइन के हवाले से कहा, ‘‘ वहां से निकलने से ठीक पहले वह (पॉल) समुद्र में उतरे. कुछ ही मिनटों बाद परिवार ने उनके शरीर को पानी पर तैरते देखा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी नहीं जानती कि यह कैसे हुआ. वह बहुत अच्छे तैराक थे.’’ पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद डूबने से उनकी मौत हुई. पॉल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रेडियो स्टेशन, गिली एफएम में सेल्स हेड के रूप में काम करते थे. वह 14 साल से अधिक समय से इस देश में रह रहे थे. 

Trending news