दुनिया में असहिष्णुता और घृणा आधारित हिंसा तेजी से बढ़ रही है: एंतोनियो गुतारेस
topStories1hindi521860

दुनिया में असहिष्णुता और घृणा आधारित हिंसा तेजी से बढ़ रही है: एंतोनियो गुतारेस

मस्जिदों, सिनेगॉग (यहूदी प्रार्थना गृह) और अन्य धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों की पृष्ठभूमि में महासचिव गुतारेस ने यह टिप्पणी की.

दुनिया में असहिष्णुता और घृणा आधारित हिंसा तेजी से बढ़ रही है: एंतोनियो गुतारेस

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस का कहना है कि दुनिया असहिष्णुता और विभिन्न पंथों के लोगों के खिलाफ घृणा आधारित हिंसा देख रही है और यह 'जहर' हर उस व्यक्ति के खिलाफ है जिसे दूसरा समझा जाता है. उन्होंने आगाह भी किया कि इंटरनेट का कुछ हिस्सा 'घृणा का हॉटहाउस' बनता जा रहा है.


लाइव टीवी

Trending news