जुलाई में इटली के प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंते करेंगे व्हाइट हाउस का दौरा
Advertisement
trendingNow1413269

जुलाई में इटली के प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंते करेंगे व्हाइट हाउस का दौरा

ट्रंप ने इस महीने की शुरूआत में फॉक्स न्यूज से कहा था कि कोंते ‘‘बहुत अच्छे’’ हैं और ‘‘आव्रजन को लेकर बहुत कड़क हैं , बिल्कुल वैसे ही जैसा कि मैं हूं.’’ 

जुलाई में इटली के प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंते करेंगे व्हाइट हाउस का दौरा

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 30 जुलाई को व्हाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंते से मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस ने 28 जून को जारी किए गए एक बयान में कहा कि इटली नाटो में महत्वपूर्ण सहयोगी है. वह अफगानिस्तान और इराक में महत्वपूर्ण भूमिका में है और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में स्थिरता लाने में मुख्य भूमिका निभाता है. व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका और इटली साथ मिलकर वैश्विक संघर्षों से निपटने और अटलांटिक के दोनों ओर आर्थिक समृद्धि में वृद्धि के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. 

ट्रंप ने इस महीने की शुरूआत में फॉक्स न्यूज से कहा था कि कोंते ‘‘बहुत अच्छे’’ हैं और ‘‘आव्रजन को लेकर बहुत कड़क हैं , बिल्कुल वैसे ही जैसा कि मैं हूं.’’ गौरतलब है कि इटली ने हाल में अपनी आव्रजन नीति में बदलाव कर शरणार्थियों को लेकर आने वाली दूसरे देशों की नौकाओं को अपने बंदरगाह तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं अमेरिका ने मैक्सिको के रास्ते आने वाले अवैध आव्रजकों से उनके बच्चों को अलग करने की नीति अपनाई थी. हालांकि आलोचनाओं के बाद ट्रंप अपना यह फैसला बदलने पर मजबूर हो गए. 

(इनपुट भाषा)

Trending news