जापान ने अपने समुद्री क्षेत्र से उत्तर कोरिया की 300 नौकाओं को खदेड़ा
Advertisement
trendingNow1541684

जापान ने अपने समुद्री क्षेत्र से उत्तर कोरिया की 300 नौकाओं को खदेड़ा

गश्ती नौकाओं ने चेतावनियों को नजरअंदाज करने वाली 50 उत्तर कोरियाई नौकाओं पर पानी की बौछारें की. 

फाइल फोटो

तोक्यो: जापान के तटरक्षक बल ने कहा कि उसकी गश्ती नौकाएं उत्तरी तट पर स्क्विड संपन्न समुद्री क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रही उत्तर कोरियाई सैकड़ों नौकाओं को खदेड़ रही है. स्क्विड एक समुद्री जीव होता है.

तटरक्षक बल के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने मई से यामातोतई के समीप जापान के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र से 300 से अधिक उत्तर कोरियाई नौकाओं को बाहर जाने के लिए विवश कर दिया.

गश्ती नौकाओं ने चेतावनियों को नजरअंदाज करने वाली 50 उत्तर कोरियाई नौकाओं पर पानी की बौछारें की. 

हाल के वर्षों में उत्तर कोरियाई नौकाओं के जापान के समुद्री क्षेत्र में घुसने की घटनाएं बढ़ने पर जापानी अधिकारियों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है.

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरियाई नौकाओं के इस इलाके में आने के मामलों में हाल के दिनों में इजाफा हुआ है. 

Trending news